Anti Hindu-Modi Slogans in Australia: ऑस्ट्रेलिया में ‘मोदी आतंकी, हिन्दू क़ौम आतंकी’ और ‘ख़ालिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लिखे गये दीवारों पर, और वहाँ के लक्ष्मी नारायण मन्दिर पर हुआ हमला

Anti Hindu-Modi Slogans in Australia:

ऑस्ट्रेलिया में ‘मोदी आतंकी, हिन्दू क़ौम आतंकी’ और ‘ख़ालिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लिखे गये दीवारों पर, और वहाँ के लक्ष्मी नारायण मन्दिर पर हुआ हमला

 

 

ऑस्ट्रेलिया: Anti Hindu-Modi Slogans in Australia- पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया में भारत में हिन्दुत्वादियों की अन्य धर्मों के विरुद्ध हो रही गतिविधियों के विरोध में और पंजाब के ख़ालिस्तान आन्दोलन के समर्थन में बड़ा आंदोलन देखने को मिल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार ऑस्ट्रेलिया में जहाँ जगह-जगह दीवारों पर ‘मोदी आतंकी, हिन्दू आतंकी और ख़ालिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लिखे हुए दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया में हिन्दू मन्दिरों में भी तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं। (Anti Hindu-Modi Slogans in Australia)

Anti Hindu-Modi Slogans in Australiaमीडिया रिपोर्ट्स अनुसार शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर स्थित लक्ष्मी नारायण मन्दिर में यह तोड़फोड़ की गयी है। ऑस्ट्रेलिया के हिन्दू संगठनों द्वारा इन मोदी और हिन्दू विरोधी नारों और मन्दिरों में हुई तोड़फोड़ में कथित तौर पर ख़ालिस्तान समर्थक लोगों का हाथ बताया जा रहा है। (Anti Hindu-Modi Slogans in Australia)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इससे पहले इसी वर्ष जनवरी माह में मेलबर्न के ही कैरम डाउन्स में स्थित शिव विष्णु मन्दिर और मेलबर्न के ही अल्बर्ट पार्क स्थित श्री राधा बल्लभ मन्दिर पर भी हमला हो चुका है। (Anti Hindu-Modi Slogans in Australia)

अब वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में भारत में मोदी के शासनकाल में बढ़ते हिन्दुत्वाद और हिन्दुत्वादियों की अन्य धर्मों के प्रति हिंसात्मक गतिविधियों के विरोध में और ख़ालिस्तान के समर्थन में ऑस्ट्रेलिया में मन्दिर की दीवारों पर कैसे-कैसे मोदी और भारत विरोधी आपत्तिजनक नारे लिखे हैं? (Anti Hindu-Modi Slogans in Australia)
यह भी पढ़ें- यूपी के कानपुर में भीड़ ने पुलिस इंस्पेक्टर का किया लाइसेंस चेक तो कटा चालान, ग़लती और नैतिक आधार पर भीड़ के सामने हाथ जोड़ते नज़र आये इंस्पेक्टरKanpur News

You may also like...