Anti India Poster In Front Of UN Office: जेनेवा में UN कार्यालय के सामने लगे भारत विरोधी पोस्टर, भारत सरकार ने स्विट्जरलैंड के राजदूत को तलब कर जताई कड़ी आपत्ति
स्विट्जरलैंड (जेनेवा): Anti India Poster In Front Of UN Office-इन दिनों दुनिया के कई देशों में कथित तौर पर भारतीय ईसाइयों और मुस्लिमों के ख़िलाफ़ चल रही कथित गतिविधियों को लेकर भारत विरोधी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं।
हाल हैं में जहाँ ऑस्ट्रेलिया में दीवारों पर मोदी और भारत विरोधी नारे लिखे जाने और ऑस्ट्रेलिया में मन्दिरों पर हमले होने की ख़बरें आयी हैं, तो अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है स्विट्जरलैंड के जेनेवा से। (Anti India Poster In Front Of UN Office)
दरअसल स्विट्जरलैंड के जेनेवा स्थित UN (संयुक्त राष्ट्र) भवन के सामने भारत विरोधी पोस्टर लगाये जाने का एक गम्भीर मामला सामने आया है। जिसको लेकर भारत सरकार ने स्विट्जरलैंड के राजदूत को तलब करते हुए UN भवन के सामने लगाये गये भारत विरोधी पोस्टरों को लेकर कड़ी आपत्ति जतायी है। (Anti India Poster In Front Of UN Office)
भारत सरकार की कड़ी आपत्ति जताये जाने के बाद स्विट्जरलैंड के राजदूत ने कहा कि “हम इस मामले को बहुत ही गम्भीरता पूर्वक लेंगे। भारतीय विदेश मन्त्रालय में सचिव के सामने रविवार को स्विट्जरलैंड के राजदूत ने भारत की चिन्ताओं को दूर करने का आश्वासन दिया। (Anti India Poster In Front Of UN Office)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस मामले का वीडियो वहाँ मौजूद एक भारतीय छात्र ने शूट कर वीडियो को शेयर किया। जिसके बाद भारत में यह मामला चर्चा में आ गया, और धीरे-धीरे यहाँ तूल पकड़ गया। (Anti India Poster In Front Of UN Office)
मामला संज्ञान में आने के बाद अब इस मामले को लेकर भारत सरकार के विदेश मन्त्रालय ने स्विट्जरलैंड के राजदूत को तलब करके कड़ी नाराज़गी जताई है। (Anti India Poster In Front Of UN Office)
यह भी पढ़ें- क्या देश में शिक्षा से ज़रूरी हो गया है धर्म का मुद्दा? मुस्लिम लड़कियां हिजाब नहीं उतार सकती, सरकार और कोर्ट को हिजाब बर्दाश्त नहीं चाहे लड़कियों का एक वर्ष बर्बाद क्यों न हो जाये?