Anti Modi Posters Crime: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में ‘मोदी हटाओ, देश बचाव’ पोस्टर्स लगाने पड़े भारी, 44 लोगों पर हुई एफआईआर, अब तक 4 लोग हुए गिरफ़्तार
Anti Modi Posters Crime: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में ‘मोदी हटाओ, देश बचाव’ पोस्टर्स लगाने पड़े भारी, 44 लोगों पर हुई एफआईआर, अब तक 4 लोग हुए गिरफ़्तार
नई दिल्ली: Anti Modi Posters Crime- वे प्रधानमन्त्री और रहे होंगे जब उनके ख़िलाफ़ विपक्षी पार्टियों को आलोचना करने का अधिकार होता था। यहाँ तक कि विपक्षी राजनीतिक पार्टियां तो क्या आम जनता भी देश के प्रधानमंत्री की कुछ नापसन्द नीतियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर सकती थी।
लेकिन अब नये भारत के नये प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ किसी को मुँह तक खोलने का अधिकार नहीं। ऐसा ही मामला सामने आया है देश की राजधानी दिल्ली में जहाँ दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तानाशाही करने का आरोप लगाया है। (Anti Modi Posters Crime)
दरअसल AAP (आम आदमी पार्टी) की ओर से दिल्ली के अलग अलग क्षेत्रों में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर्स लगाये थे। लेकिन दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ लगे इन पोस्टरों के मामले में 44 लोगों पर मामले दर्ज किये हैं, जिनमें से अभी तक 4 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। इनमें से 2 प्रिंटिंग प्रेस के मालिक हैं। (Anti Modi Posters Crime)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार जबकि इस मामले पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि “जिन लोगों को अरेस्ट किया गया है उन पर सार्वजनिक सम्पत्ति को गन्दा करने करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। इनके द्वारा AAP (आम आदमी पार्टी) के कार्यालय में पहुँचाये गये 2000 पोस्टर्स भी पुलिस ने ज़ब्त किये हैं। (Anti Modi Posters Crime)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार एक वैन ड्राइवर ने जिसने AAP कार्यालय में यें पोस्टर्स पहुँचाये थे, बताया कि उन्हें तो इन सभी पोस्टर्स को AAP (आम आदमी पार्टी) के मुख्य कार्यालय में पहुंचाने के लिये कहा गया था, और सोमवार को भी उसने 2 कंसाईनमेंट AAP के कार्यालय में पहुँचाये थे। (Anti Modi Posters Crime)
इसी बीच AAP (आम आदमी पार्टी) ने ट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की एफआईआर पर सवालिया निशान लगाते हुए “प्रश्न किया कि उन पोस्टरों में ऐसा आपत्तिजनक क्या था? AAP ने इस कार्यवाही को केन्द्र की ‘मोदी सरकार की तानाशाही सरकार बताते हुए तानाशाही चरम पर होने की बात कही। (Anti Modi Posters Crime)
यह भी पढ़ें- रात आये भूकम्प ने अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान में ढाया कहर, अफ़ग़ानिस्तान में 10 और पाकिस्तान में 9 लोगों की मौत होने की ख़बर