
बीजेपी छोड़ते ही स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ़्तारी का वारंट जारी- MP-MLA कोर्ट ने जारी किया वारंट- Arrest warrant issued for Swami Prasad Maurya
उत्तर प्रदेश:
यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के विरुद्ध MP-MLA कोर्ट ने गिरफ़्तारी का वारन्ट जारी कर दिया है। उन्हें अब आगामी 24 जनवरी तक कोर्ट में पेश होना है। स्वामी प्रसाद मौर्य की आजकल बीजेपी से नाराज़ होकर सपा में जाने की बातें सामने आ रही थी कि इसी बीच अब MP-MLA कोर्ट द्वारा जारी उनकी गिरफ्तारी के वारन्ट के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। (Arrest warrant issued for Swami Prasad Maurya)
आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य पर वर्ष- 2014 में हिन्दू देवी-देवताओं पर विवादित बयान देने के मामले में बुधवार को कोर्ट में पेश नहीं हुए। जिसके बाद MP-MLA कोर्ट द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य के विरुद्ध गिरफ़्तारी वारंट जारी कर दिए हैं। विदित हो कि हाल ही में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफ़ा देकर भाजपा छोड़ दी थी, और बीते दो दिनों से उनकी समाजवादी पार्टी में शामिल होने की ख़बरें आ रही हैं।
(Arrest warrant issued for Swami Prasad Maurya) वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ” मैंने उत्तर प्रदेश की जनता के लिए इस्तीफ़ा दिया है..मैंने दलितों, पिछड़े वर्गों, युवाओं, व्यापारियों और किसानों के ख़िलाफ़ सरकार के रवैये को ध्यान में रखते हुए योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दिया है। और मैं अपने समर्थकों से सलाह लेकर किसी दूसरी पार्टी में शामिल होने का फ़ैसला करूँगा।