Arvind Kejriwal Attack On CBI-ED: अरविन्द केजरीवाल का CBI-ED और PM पर ज़ोरदार हमले जारी, कहा ‘मोदी के पीएम बने रहने तक नहीं होगा ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत’

Arvind Kejriwal Attack On CBI-ED: अरविन्द केजरीवाल का CBI-ED और PM पर ज़ोरदार हमले जारी, कहा ‘मोदी के पीएम बने रहने तक नहीं होगा ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत’

 

 

नई दिल्ली: Arvind Kejriwal Attack On CBI-ED: Arvind- जब से CBI और ED ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर कार्यवाही की है तब से अरविन्द केजरीवाल ED-CBI और केन्द्र की मोदी सरकार के प्रति पूरे हमलावर बने हुए हैं।Arvind Kejriwal Attack On CBI-ED

और राहुल गाँधी के ख़िलाफ़ हुई दुर्लभतम कार्यवाही के बाद तो अरविन्द केजरीवाल का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर है। अब ताज़ा घटनाक्रम में अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में CBI-ED पर नेताओं द्वारा दबाव बनाने का आरोप लगाया है। (Arvind Kejriwal Attack On CBI-ED)

दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने कहा है कि “ED और CBI ने दबाव बनाकर देश के सभी भ्रष्टतम लोगों को एक ही पार्टी में ला दिया है।” केजरीवाल ने कहा कि “ED-CBI ने छापा मारा और उनके अथवा नेताओं के सिर पर बन्दूक रख दी।”

अरविन्द केजरीवाल ने CBI और ED पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि “दोनों ही एजेंसियों ने भ्रष्टाचार के आरोप का सामना करने वाले नेताओं से पूछा कि वे जेल जाना चाहते हैं या बीजेपी में? (Arvind Kejriwal Attack On CBI-ED)

दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि “जिस दिन नरेन्द्र मोदी प्रधानमन्त्री पद पर नहीं रहेंगे तभी भारत ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ बन जायेगा।” (Arvind Kejriwal Attack On CBI-ED)
यह भी पढ़ें- आगरा के एक सिपाही की युवक से अजब डिमांड, अपनी बीवी तो साथ ले गये थे अब 2-3 किलो बक़रा बनवाओ और एक बोतल लाओAgra Constable Viral Audio Clip

You may also like...