Arvind Kejriwal Target On Modi: राहुल की सदस्यता ख़त्म होने पर केजरीवाल का ग़ुस्सा पहुँचा सातवें आसमान पर, मोदी पर किया बड़ा ज़ुबानी हमला कहा ‘भ्रष्ट,तानाशाह, अहंकारी और कम पढ़ा लिखा’….

Arvind Kejriwal Target On Modi: राहुल की सदस्यता ख़त्म होने पर केजरीवाल का ग़ुस्सा पहुँचा सातवें आसमान पर, मोदी पर किया बड़ा ज़ुबानी हमला कहा ‘भ्रष्ट,तानाशाह, अहंकारी और कम पढ़ा लिखा’….

 

 

नई दिल्ली: Arvind Kejriwal Target On Modi- राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को इतना ग़ुस्सा आया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी ज़बरदस्त ज़ुबानी हमला बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को भ्रष्ट,तानाशाह, अहंकारी और कम पढ़ा लिखा तक कह दिया।Arvind Kejriwal Target On Modi

अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि “आज जैसे राहुल गाँधी की संसद सदस्यता कर दी गयी है, इससे साफ़ है कि ये लोग राहुल से डरते हैं।” उन्होंने कहा कि “भारत के आज तक के इतिहास में अगर कोई सबसे भ्रष्ट, कम पढ़े लिखे और प्रधानमंत्री हैं वह मोदी हैं।” (Arvind Kejriwal Target On Modi)

अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि “ये प्रधानमंत्री हमेशा कार्यवाही करने व सदस्यता समाप्त करने की ही बात सोचते हैं।” केजरीवाल ने भाजपाइयों से अपील की कि अगर वे भारत को बचाना चाहते हैं तो तुरन्त भाजपा छोड़ दें। राहुल गाँधी पर की गयी इस कार्यवाही को केजरीवाल ने एक क़ायराना हरकत बताया है। (Arvind Kejriwal Target On Modi)

अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि “जिस प्रकार राहुल गाँधी को फँसाया गया है और उनकी संसद सदस्यता समाप्त की गयी है..क्योंकि हम न्यायालय का सम्मान करते हैं..लेकिन है यह एक क़ायराना हरक़त है, जो इस डरी हुई सरकार का काम है। (Arvind Kejriwal Target On Modi)

उन्होंने कहा “आज जो चल रहा है (देश में) बहुत ही ख़तरनाक़ है। यें भारत को ‘वन नेशन वन पार्टी’ का माहौल बनाना चाह रहें हैं। और इसी को तानाशाही कहा जाता है। केजरीवाल ने भारत को बचाने के लिये सभी देशवासियों से एक होकर आगे आने की अपील की है। (Arvind Kejriwal Target On Modi)
यह भी पढ़ें- बड़ी ख़बर- राहुल गाँधी की अब संसद सदस्यता भी हुई ख़त्म, अब अगर जेल गये तो कई वर्षों तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव भीRahul Gandhi Disqualified As MP

You may also like...