Asad Encounter and Leaders Reaction: असद के एनकाउंटर पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा ‘अगर इसी तरह न्याय करना है तो अदालतों का क्या काम? अदालतें बन्द कर दें
Asad Encounter and Leaders Reaction: असद के एनकाउंटर पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा ‘अगर इसी तरह न्याय करना है तो अदालतों क्या काम? अदालतों को बन्द कर दो, अखिलेश, मायावती और महुआ मोइत्रा की भी तीखी प्रतिक्रिया
Asad Encounter and Leaders Reaction: आज अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद तमाम विपक्षी दलों द्वारा योगी आदित्यनाथ और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। इसी कड़ी में असदुद्दीन ओवैसी ने भी इनकाउंटर संस्कृति पर बड़ी बात कह डाली है।
असद के एनकाउंटर के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “बीजेपी धर्म देखकर एनकाउंटर कराती है।” उन्होंने कहा कि “कोर्ट और जज किस लिये हैं? अगर यही करना है, तो अदालतों को बन्द कर दें।” (Asad Encounter and Leaders Reaction)
Junaid-Nasir ko jisne mara tum uska bhi #Encounter karoge?pic.twitter.com/G4nYsmXyKJ
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 13, 2023
असदुद्दीन ओवैसी ने इसी कड़ी में राजस्थान के नासिर व जुनैद हत्याकाण्ड पर कहा कि “क्या बीजेपी वाले नासिर व जुनैद के हत्यारों को भी इसी तरह गोली मारेंगे? नहीं.. क्योंकि ये मज़हब के नाम पर एनकाउंटर करते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि “आज संविधान का एनकाउंटर करने का प्रयास किया जा रहा है।” (Asad Encounter and Leaders Reaction)
उधर TMC (तृणमूल कांग्रेस) सांसद महुआ मोइत्रा ने भी यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला है। महुआ मोइत्रा ने कहा कि “मिस्टर अजय बिष्ट जिनका दूसरा नाम ‘मिस्टर ठोक दो’ था। इसलिये ऐसे सज्जन व्यक्ति के अन्तर्गत इस प्रकार की अराजकता, जंगलराज और एनकाउंटर के ज़रिये हत्यायें हमेशा फ़लती फूलती हैं।” (Asad Encounter and Leaders Reaction)
Honourable Thok Do CM’s latest encounter killings again celebrate the jungle rule the BJP pass off as Ram Rajya… https://t.co/cGS1dfa6yB
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) April 13, 2023
इस मामले पर जहाँ सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती ने उच्च स्तरीय जाँच की माँग की है। तो वहीं बसपा सांसद कुँवर दानिश अली ने ट्वीट करके योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “मिट्टी में मिलाने का गुरूर….
अतीक अहमद के बेटे की न्यायेतर हत्या सत्ता के घिनौने अहंकार, न्यायिक प्रक्रिया व क़ानून को दरकिनार करने का एक और उदाहरण है। तथाकथित मुठभेड़ पर जश्न देश की न्याय व्यवस्था का मज़ाक है।” (Asad Encounter and Leaders Reaction)
यह भी पढ़ें- बड़ी ख़बर….अतीक़ का बेटे असद हुआ UP STF के एनकाउंटर में ढेर, झाँसी में शूटर ग़ुलाम भी मारा गया