Asia Cup 2023 Final Siraj Bowling Magic
Posted inSports / International

Asia Cup 2023 Final Siraj Bowling Magic: मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी के तूफ़ान में बिख़र गयी श्रीलंका की टीम, लिये 1 ओवर में 4 विकेट, भारत ने जीता 8 वीं बार एशिया कप का ख़िताब

Asia Cup 2023 Final Siraj Bowling Magic: मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी के तूफ़ान में बिख़र गयी श्रीलंका की टीम, लिये 1 ओवर में 4 विकेट, भारत ने जीता 8 वीं बार एशिया कप का ख़िताब

 

एशिया कप फाइनल: Asia Cup 2023 Final Siraj Bowling Magic: श्रीलंका ने एशिया कप 2023 के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला मोहम्मद सिराज ने गलत साबित कर दिया।Asia Cup 2023 Final Siraj Bowling Magic

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने भारत के विरुद्ध खेले गये Asia Cup 2023 Final Match मुक़ाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया, लेकिन मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका कर इस निर्णय को ग़लत साबित कर दिया। (Asia Cup 2023 Final Siraj Bowling Magic)

मोहम्मद सिराज की उत्कृष्ट गेंदबाज़ी ने श्रीलंका की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। भारत को पहली कामियाबी भले ही जसप्रीत बुमराह ने दिलायी हो लेकिन इसके बाद तो मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी ने तो मानो श्रीलंका की टीम पर क़हर ही बरपा दिया। (Asia Cup 2023 Final Siraj Bowling Magic)

सिराज ने पारी के चौथे ओवर में 1 या 2 विकेट नहीं बल्कि एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर श्रीलंका की टीम में खलबली सी मचा दी। इसके साथ ही मोहम्मद सिराज इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिये एक ही ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ भी बन गये हैं। (Asia Cup 2023 Final Siraj Bowling Magic)

बता दें कि मोहम्मद सिराज ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर पथुम निसांका को आउट कर मैदान से बाहर भेजा, इसके बाद उसी ओवर की तीसरी व चौथी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा व चरिथ असलंका को भी आउट करके हैट्रिक हैट्रिक चांस पर तो आ आये लेकिन 5 वीं गेंद पर विकेट न मिलने पर हैट्रिक न बना सके। (Asia Cup 2023 Final Siraj Bowling Magic)

लेकिन उसी ओवर की अन्तिम गेंद पर फ़िर उन्होंने धनंजया डी सिल्वा को आउट करके ओवर में चौथी विकेट ले ली।मोहम्मद सिराज की गेंद का जलवा इसके बाद भी जारी रहा। अपनी 16-वीं गेंद पर फ़िर सिराज ने 5-वीं विकेट लेकर अपने क्रिकेट करियर के सर्वश्रेष्ठ आँकड़े भी दर्ज कर लिये। (Asia Cup 2023 Final Siraj Bowling Magic)

मोहम्मद सिराज ने वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ 5 विकेट हॉल के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट लेने के लिये मात्र 16 गेंद डाली और इस पप्रकार मोहम्मद सिराज ने वर्ष-2003 में चमिंडा वास द्वारा बनाये गये 16 गेंदों में 5 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी करने में कामियाब हो गये। (Asia Cup 2023 Final Siraj Bowling Magic)

इस प्रकार से सिराज की गरज से श्रीलंका की पारी शुरु होते ही समाप्ति की ओर चली गयी। मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत श्रीलंका मात्र 15.2 ओवरों में 50 रनों पर ही सिमटकर रह गयी। जवाब में भारतीय टीम ने 10 विकेट से फाइनल मैच जीतकर 8 वीं बार एशिया कप ख़िताब अपने नाम कर लिया। (Asia Cup 2023 Final Siraj Bowling Magic)
ये भी पढ़ें- रोहतक में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से गाँव में मचा हड़कम्प, मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल