Atiq Ahmed And Ashraf Shot Dead: बड़ी ख़बर: अतीक और अशरफ़ की भी गोली मारकर हत्या, प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास फ़ायरिंग में हुई हत्या

Atiq Ahmed And Ashraf Shot Dead: बड़ी ख़बर: अतीक और अशरफ़ की भी गोली मारकर हत्या, प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास फ़ायरिंग में हुई हत्या

 

 

 

प्रयागराज: Atiq Ahmed And Ashraf Shot Dead- आज शाम के समय जब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ़ को पुलिस पूरी सुरक्षा के साथ प्रयाराज मेडिकल के लिये ले जा रही थी तो गाड़ी से उतरकर चल रहे अतीक़ और उसके भाई अशरफ़ पर पुलिस और मीडिया की ही मौजूदगी में हमला हो गया, और दोनों वहीं पर ढेर हो गये।

Atiq Ahmed And Ashraf Shot Dead

जिस समय यह हमला हुआ उस समय इन दोनों को पुलिस मेडिकल जाँच के लिये ले जा रही थी। वीडियो में हमलावर दो दिखायी दे रहे हैं। जो कि अतीक़ और अशरफ़ को मारने के बाद जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। पुलिस ने 3 हमलावरों को मौक़े पर ही गिरफ़्तार कर लिया है। (Atiq Ahmed And Ashraf Shot Dead)

अतीक़ और अशरफ़ के शवों को मेडकल कॉलेज के अन्दर ले जाया गया। जहाँ पर चिकित्सिकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौके से 2 पिस्टल और 6 खोखे बरामद हुए हैं। घटना की सूचना पर सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। (Atiq Ahmed And Ashraf Shot Dead)

यह भी पढ़ें- सूडान में सत्ताधारी सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच भड़की हिंसा, राष्ट्रपति भवन पर विद्रोहियों का क़ब्ज़ा, जला दिये गये हवाई जहाज भी

Author: Farhad Pundir(Farmat)