Atiq Ahmed Last Letter Mystery: अतीक़ के अन्तिम लेटर से पोल खुलेगी कि किस पुलिस अफ़सर ने कहा था ’15 दिन में जेल से निकालकर निपटा देंगे’ और हुआ भी ऐसा ही..

Atiq Ahmed Last Letter Mystery: अतीक़ के अन्तिम लेटर से पोल खुलेगी कि किस पुलिस अफ़सर ने कहा था ’15 दिन में जेल से निकालकर निपटा देंगे’ और हुआ भी ऐसा ही..

 

 

 

बड़ी ख़बर: Atiq Ahmed Last Letter Mystery- तीन युवा हत्यारों की मँहगे विदेशी पिस्टलों से मारे गये अशरफ़ और अतीक़ के वकील विजय मिश्रा ने कहा कि प्रयागराज से बरेली ले जाते समय अशरफ़ को एक पुलिस अफ़सर ने धमकी दी थी कि “इस बार बच गये.. लेकिन 15 दिनों में तुम्हे जेल से निकालकर काम तमाम कर देंगे।”

Atiq Ahmed Last Letter Mystery

और हुआ भी बिल्कुल ठीक वैसा ही जैसा ही अशरफ़ ने अपने वक़ील को उस समय बताया था। अतीक़ और अशरफ़ जेल से बाहर आये और 17 दिनों के भीतर ही उनकी हत्या हो गयी। लेकिन वक़ील विजय मिश्रा के उस अफ़सर के नाम पूछने पर अतीक़ ने यह कहकर बताने से इनकार कर दिया था कि “आप परेशानी में पड़ जायेंगे” (Atiq Ahmed Last Letter Mystery)

बता दें कि यह बात उस समय की है जब अशरफ़ को उमेशपाल अपहरण केस में अतीक़ अहमद को कोर्ट ने उम्रक़ैद की सज़ा सुनायी गयी थी। जबकि कोर्ट ने उसके भाई को दोषमुक्त कर दिया था। अशरफ़ को जब बरेली ले जाया जा रहा था तो उस दौरान अशरफ़ को यह यह बात कही गयी थी, लेकिन उसने यह नहीं बताया था कि किस पुलिस अफ़सर ने यह बात कही थी। (Atiq Ahmed Last Letter Mystery)

उसने कहा था कि अगर उनकी हत्या होती है तो उसने एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उसका हत्या करने की धमकी देने वाले पुलिस अफ़सर का नाम लिखा है, और वह चिट्ठी सीधी सुप्रीम कोर्ट के जज के जज और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुँच जायेगी। (Atiq Ahmed Last Letter Mystery)

अतीक़ के वक़ील विजय मिश्रा ने कहा कि “अशरफ़ ने ने मुझे जेल में बताया था कि किसी अधिकारी ने उनको धमकी दी है कि 15 दिनों में तुमको बरेली जेल से निकालकर हत्या कर देंगे। हालाँकि मैंने अशरफ़ से उस अधिकारी का नाम पूछा तो उन्होंने बतााने से मना कर दिया था। कि आप परेशानी में पड़ जायेंगे। (Atiq Ahmed Last Letter Mystery)

लेकिन उन्होंने मुझसे कहा था कि अगर उनकी हत्या हुई तो एक सीलबन्द लिफाफ़ा सुप्रीम कोर्ट के जज और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास ख़ुद पहुँच जायेगा। वकील ने आशंका व्यक्त की कि यह एक बहुत ही बड़ी साजिश करके हत्या करायी गयी है। क्योंकि जिन शूटरों ने दोनों की हत्या की उनकी अतीक़ और अशरफ़ से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। (Atiq Ahmed Last Letter Mystery)

यदि मामले को ग़ौर से देखा जाये तो जिन शूटरों ने अतीक़ और अशरफ़ की हत्या की, जिनके घर भी फूँस के हों.. उनके पास इतने मँहगे कई-लाख रुपये के अत्याधुनिक विदेशी पिस्टल्स कहाँ से आये? वे खुद तो इतने मँहगे पिस्टल्स ख़रीदने से रहे? इसका मतलब तो साफ़ है कि इन शूटरों से किसी ने साजिश के तहत अतीक़ और अशरफ़ की हत्या कराई ही होगी? (Atiq Ahmed Last Letter Mystery)

लेकिन अब इस मामले ने ऐसा मोड़ ले लिया है कि जल्द ही चिट्ठी खुलने के साथ ही यह रहस्य खुल ही जायेगा कि अतीक़ की हत्या कराने की किस पुलिस अफ़सर ने धमकी थी, जो सिर्फ़ अशरफ़ को पता पता था या धमकी देने वाला वह पुलिस अफसर जनता है।? (Atiq Ahmed Last Letter Mystery)
यह भी पढ़ें- ज़ी न्यूज़ का बड़ा दावा.. ‘उसके पास है अतीक़ की उस अन्तिम चिट्ठी तस्वीर जिसमें अतीक़ ने खोला है हत्या की धमकी देने वाले अफ़सर का नाम’

You may also like...