Atiq And Ashraf Murder Case Update: अतीक़ और अशरफ़ हत्याकांड पर सीएम योगी आदित्यनाथ हुए ख़फ़ा, होगी इस हत्याकांड की उच्चस्तरीय जाँच, सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड
Atiq And Ashraf Murder Case Update: अतीक़ और अशरफ़ हत्याकांड पर सीएम योगी आदित्यनाथ हुए ख़फ़ा, होगी इस हत्याकांड की उच्चस्तरीय जाँच, सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड
लखनऊ: Atiq And Ashraf Murder Case Update- प्रयागराज में बीती रात अतीक अहमद और अशरफ़ अहमद की हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ चुके हैं। सीएम ने अपने अधिकारियों को ग्राउंड पर जाने के निर्देश दिये हैं। और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद प्रयागराज जाने के निर्देश दिये हैं।
अब प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, प्रयागराज में कमान संभालेंगे। इससे पूर्व स्पेशल DG प्रशान्त कुमार ने भी रात में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर चर्चा की। माना जा रहा है कि स्पेशल DG प्रशान्त कुमार ने मुख्यमंत्री को अतीक अहमद और अशरफ़ अहमद की हत्या से जुड़े पूरे घटनाक्रम और हाल की स्तिथि के बारे में अवगत कराया। (Atiq And Ashraf Murder Case Update)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार उधर मुख्यमंत्री आवास की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयीहै। इसके अलावा अतीक़ और अशरफ़ की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिस कर्मियों कोभी सस्पेंड कर दिया गया है। घटना के बाद रात में ही प्रयागराज में इंटरनेट सेवायें बन्द कर दी गयी, और साथ ही प्रयागराज में धारा-144 लागू कर दी गयी है। (Atiq And Ashraf Murder Case Update)
प्रयागराज में आसपास के जनपदों से भी फ़ोर्स मंगाई गयी है। पुलिस फ़ोर्स के अलावा PAC और RAF बलों की भी तैनाती कर दी गयी। और ज़िले की सभी सीमायेँ सील कर दी गयी हैं। साथ ही अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जाँच के भी आदेश दे दिये हैं। (Atiq And Ashraf Murder Case Update)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक 3 सदस्य जुडिशल कमिशन के भी गठन के निर्देश भी दिये हैं। रात हुए अतीक़ अहमद और अशरफ़ अहमद हत्याकांड के बाद वाराणसी और आसपास के जनपदों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। और संवेदनशील व संवेदनशील माने जाने क्षेत्रों में पुलिस को फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिये हैं।
यह भी पढ़ें- बड़ी ख़बर: अतीक और अशरफ़ की भी गोली मारकर हत्या, प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास फ़ायरिंग में हुई हत्या