Atiq Murder Case Muslim Connection: अतीक़ हत्याकांड से जुड़े मुस्लिम कनेक्शन, बाबर ने दी थी अतीक़ और अशरफ़ की हत्या में प्रयोग होने वाली पिस्टल और खुर्जा का सलीम लेकर आया था पहली बार इण्डिया में

Atiq Murder Case Muslim Connection: अतीक़ हत्याकांड से जुड़े मुस्लिम कनेक्शन, बाबर ने दी थी अतीक़ और अशरफ़ की हत्या में प्रयोग होने वाली पिस्टल और खुर्जा का सलीम लेकर आया था पहली बार इण्डिया में

 

 

 

कानपुर: Atiq Murder Case Muslim Connection- देश के मुस्लिम समुदाय द्वारा अतीक़ अहमद और अशरफ़ अहमद हत्याकाण्ड के बाद मामले को जो मुस्लिम एंगल दिये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही थी वह सोमवार को सच हो गयी। सोमवार को ATS ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि जिस पिस्टल से हत्यारों ने अतीक़ पर 8 और अशरफ़ पर 5 गोलियां बरसाकर हत्या की, उसका प्रबंध D-2 गैंग के सदस्य रहे बाबर ने किया था।

Atiq Murder Case Muslim Connection

ATS के सूत्रों के अनुसार “अतीक़ अहमद और अशरफ़ अहमद शूटआउट में प्रयोग की गयी पिस्टल बाबर ने उपलब्ध करायी थी। क्योंकि घटना के समय बाबर की लोकेशन कानपुर में ही मिली है।” ATS के अनुसार “बाबर के विरुद्ध कानपुर के कई थानों में रंगदारी माँगने, हत्या और हत्या के प्रयास करने जैसे दर्ज़नों गम्भीर अपराधों के मामके दर्ज हैं।” (Atiq Murder Case Muslim Connection)

उधर अमर उजाला में प्रकाशित एक ख़बर के अनुसार गैंगस्टरों की पहली पसन्द बन चुकी तुर्किये मेड ज़िगना (Zigana) पिस्टल को सबसे पहले भारत में बुलन्दशहर के खुर्जा के 2 भाई और दिल्ली के जाफ़राबाद निवासी सलीम अहमद लेकर आये थे। जब यें ज़िगना (Zigana) गैंगस्टरों के पास पहुँची तो उनकी पहली पसन्द बन गयी। (Atiq Murder Case Muslim Connection)Atiq Murder Case Muslim Connection

रिपोर्ट अनुसार सलीम और अन्य लोगों द्वारा इन पिस्टल्स को देश में कई माफ़ियाओं, डॉन, गैंगस्टरों और व्यवसायियों को सप्लाई किया गया। अमर उजाला की रिपोर्ट अनुसार यें लोग अब तक करोड़ों रुपये के हथियार देश में सप्लाई कर चुके हैं। (Atiq Murder Case Muslim Connection)

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो केस को भयानक अपराध मानते हुए दोषियों को छोड़े जाने पर कहा ‘ जिस प्रकार सेब की तुलना सन्तरे से नहीं की जा सकती, उसी प्रकार…

You may also like...