Atique Ahmad Last Letter: ज़ी न्यूज़ का बड़ा दावा.. ‘उसके पास है अतीक़ की उस अन्तिम चिट्ठी की तस्वीर जिसमें अतीक़ ने खोला है हत्या की धमकी देने वाले अफ़सर का नाम’
Atique Ahmad Last Letter: ज़ी न्यूज़ का बड़ा दावा.. ‘उसके पास है अतीक़ की उस अन्तिम चिट्ठी की तस्वीर जिसमें अतीक़ ने खोला है हत्या की धमकी देने वाले अफ़सर का नाम’
Atique Ahmad Last Letter – अतीक़ अहमद मौत से पहले मीडिया के सामने अकसर अपनी हत्या किये जाने की बार-बार आशंका व्यक्त कर रहा था, लेकिन नाम नहीं बता रहा था। दरअसल उसने धमकी देने वाले का नाम एक गुप्त चिट्ठी में लिखकर दिया हुआ था।
अतीक़ ने इस चिट्ठी में कहा था कि अगर मेरी मौत हो जाये तो इस चिट्ठी को सुप्रीम कोर्ट को भेज दिया जाये। और अब Zee मीडिया में पब्लिश एक रिपोर्ट के अनुसार वह चिट्ठी अतीक़ की मौत होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में पहुँच चुकी है। (Atique Ahmad Last Letter)
अतीक़ अहमद के मर्डर से जुड़ी जिस सीलबन्द चिट्ठी का ज़िक्र अशरफ़ अहमद ने गत 29 मार्च को पेशी के दौरान किया था, ज़ी न्यूज़ का दावा है कि उस चिट्ठी की एक तस्वीर ज़ी न्यूज़ के पास है।” (Atique Last Letter)
Atique Ahmed की आखिरी चिट्ठी भेजी गई सुप्रीम कोर्ट, धमकी देने वाले अफसर पर होगा बड़ा खुलासा!#AtiqueAshrafMurderCase #AtiqueAhmed #SupremeCourthttps://t.co/mZsTS304EA
— Zee News (@ZeeNews) April 17, 2023
अगर ज़ी न्यूज़ का यह दावा सच है तो सुप्रीम कोर्ट द्वारा जल्द उस सीलबन्द चिट्ठी में लिखे उन नामों का ख़ुलासा किया जा सकता है। (Atique Last Letter)
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में अमित शाह के एक कार्यक्रम में 11 लोगों की मौत और 20 लोग हॉस्पिटल में भर्ती, तेज़ धूप और लू लगने से हुई मौतें