Atique Ahmad Last Letter: ज़ी न्यूज़ का बड़ा दावा.. ‘उसके पास है अतीक़ की उस अन्तिम चिट्ठी की तस्वीर जिसमें अतीक़ ने खोला है हत्या की धमकी देने वाले अफ़सर का नाम’

Atique Ahmad Last Letter: ज़ी न्यूज़ का बड़ा दावा.. ‘उसके पास है अतीक़ की उस अन्तिम चिट्ठी की तस्वीर जिसमें अतीक़ ने खोला है हत्या की धमकी देने वाले अफ़सर का नाम’

 

 

 

Atique Ahmad Last Letter – अतीक़ अहमद मौत से पहले मीडिया के सामने अकसर अपनी हत्या किये जाने की बार-बार आशंका व्यक्त कर रहा था, लेकिन नाम नहीं बता रहा था। दरअसल उसने धमकी देने वाले का नाम एक गुप्त चिट्ठी में लिखकर दिया हुआ था।

Atique Ahmad Last Letter

अतीक़ ने इस चिट्ठी में कहा था कि अगर मेरी मौत हो जाये तो इस चिट्ठी को सुप्रीम कोर्ट को भेज दिया जाये। और अब Zee मीडिया में पब्लिश एक रिपोर्ट के अनुसार वह चिट्ठी अतीक़ की मौत होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में पहुँच चुकी है। (Atique Ahmad Last Letter)

अतीक़ अहमद के मर्डर से जुड़ी जिस सीलबन्द चिट्ठी का ज़िक्र अशरफ़ अहमद ने गत 29 मार्च को पेशी के दौरान किया था, ज़ी न्यूज़ का दावा है कि उस चिट्ठी की एक तस्वीर ज़ी न्यूज़ के पास है।” (Atique Last Letter)

अगर ज़ी न्यूज़ का यह दावा सच है तो सुप्रीम कोर्ट द्वारा जल्द उस सीलबन्द चिट्ठी में लिखे उन नामों का ख़ुलासा किया जा सकता है। (Atique Last Letter)
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में अमित शाह के एक कार्यक्रम में 11 लोगों की मौत और 20 लोग हॉस्पिटल में भर्ती, तेज़ धूप और लू लगने से हुई मौतें

You may also like...