Attack on UP Police In Uttarakhand: 50 हज़ार इनामी अपराधी को पकड़ने उत्तराखण्ड गयी यू.पी पुलिस पर की गयी फ़ायरिंग में बीजेपी नेता की पत्नी की मौत और 5 पुलिसकर्मी घायल
देहरादून: Attack on UP Police In Uttarakhand- एक 50 हज़ार के इनामी गैंगस्टर को पकड़ने के लिये यूपी पुलिस को उत्तराखण्ड जाना उस समय भारी पड़ गया, जब उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर के भरतपुर में यूपी पुलिस पर लोगों द्वारा हमला कर बंधक बना लिया गया और पुलिस के हथियार भी छीन लिये गये।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पुलिस पर यह हमला उस समय हुआ जब जब एक खनन माफ़िया को पकड़ने के लिये यूपी पुलिस की एक टीम उत्तराखण्ड के भरतपुर पहुँची। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर फ़ायरिंग करते हुए पुलिस को को बंधक बना लिया, पुलिस की पिटाई करते हुए हथियार भी छीन लिये गये। (Attack on UP Police In Uttarakhand)
इस घटना में 5 यूपी पुलिसकर्मी घायल हो गये, जबकि एक बीजेपी नेता की पत्नी की मृत्यु हो गयी। बताया जा रहा है कि जब फ़ायरिंग हो रही थी, तो यह महिला अपनी ड्यूटी से लौट रही थी। इस घटना में घायल 5 पुलिसकर्मियों में से 2 की हालत गम्भीर बतायी जा रही है। हालांकि भीड़ यूपी पुलिस के क़ब्ज़े से आरोपी को छुड़ाने में कामयाब रही। (Attack on UP Police In Uttarakhand)
Uttarakhand | People protest after a woman was shot dead in a clash that broke out between UP's Moradabad police and the people of Bharatpur village in Udham Singh Nagar. Police had gone there to arrest a criminal carrying reward of Rs 50,000: Uttarakhand Police pic.twitter.com/GvASmX0Zqm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 12, 2022
इस घटना के संबंध में मुरादाबाद रेंज के DIG शलभ माथुर का कहना है कि “आरोपी गैंगस्टर ज़फ़र एक केस में मुरादाबाद पुलिस के लिये वांछित चल रहा है, जिसकी गिरफ़्तारी के लिये यूपी पुलिस की एक टीम उत्तराखण्ड के उधम सिंह भरतपुर गयी थी। लेकिन जैसे ही यूपी पुलिस सादे कपड़ों में आरोपी को पकड़ने एक घर में घुसी तो स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने जहाँ यूपी पुलिस पर फ़ायरिंग करते हुए बंधक बना लिया और ख़ूब मारपीट की गयी, वहीं भीड़ पुलिस के क़ब्ज़े से आरोपी को भी छुड़ा लिया। (Attack on UP Police In Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के सिंध प्रान्त में बड़ा हादसा, चलती बस में अचानक लगी भीषण आग से 17 यात्रियों की मौत, 20 घायल