Posted inUP News

Attack on UP Police In Uttarakhand: 50 हज़ार इनामी अपराधी को पकड़ने उत्तराखण्ड गयी यू.पी पुलिस पर की गयी फ़ायरिंग में बीजेपी नेता की पत्नी की मौत और 5 पुलिसकर्मी घायल

Attack on UP Police In Uttarakhand: 50 हज़ार इनामी अपराधी को पकड़ने उत्तराखण्ड गयी यू.पी पुलिस पर की गयी फ़ायरिंग में बीजेपी नेता की पत्नी की मौत और 5 पुलिसकर्मी घायल

देहरादून: Attack on UP Police In Uttarakhand- एक 50 हज़ार के इनामी गैंगस्टर को पकड़ने के लिये यूपी पुलिस को उत्तराखण्ड जाना उस समय भारी पड़ गया, जब उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर के भरतपुर में यूपी पुलिस पर लोगों द्वारा हमला कर बंधक बना लिया गया और पुलिस के हथियार भी छीन लिये गये।Attack on UP Police In Uttarakhand

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पुलिस पर यह हमला उस समय हुआ जब जब एक खनन माफ़िया को पकड़ने के लिये यूपी पुलिस की एक टीम उत्तराखण्ड के भरतपुर पहुँची। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर फ़ायरिंग करते हुए पुलिस को को बंधक बना लिया, पुलिस की पिटाई करते हुए हथियार भी छीन लिये गये। (Attack on UP Police In Uttarakhand)

इस घटना में 5 यूपी पुलिसकर्मी घायल हो गये, जबकि एक बीजेपी नेता की पत्नी की मृत्यु हो गयी। बताया जा रहा है कि जब फ़ायरिंग हो रही थी, तो यह महिला अपनी ड्यूटी से लौट रही थी। इस घटना में घायल 5 पुलिसकर्मियों में से 2 की हालत गम्भीर बतायी जा रही है। हालांकि भीड़ यूपी पुलिस के क़ब्ज़े से आरोपी को छुड़ाने में कामयाब रही। (Attack on UP Police In Uttarakhand)

इस घटना के संबंध में मुरादाबाद रेंज के DIG शलभ माथुर का कहना है कि “आरोपी गैंगस्टर ज़फ़र एक केस में मुरादाबाद पुलिस के लिये वांछित चल रहा है, जिसकी गिरफ़्तारी के लिये यूपी पुलिस की एक टीम उत्तराखण्ड के उधम सिंह भरतपुर गयी थी। लेकिन जैसे ही यूपी पुलिस सादे कपड़ों में आरोपी को पकड़ने एक घर में घुसी तो स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।

जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने जहाँ यूपी पुलिस पर फ़ायरिंग करते हुए बंधक बना लिया और ख़ूब मारपीट की गयी, वहीं भीड़ पुलिस के क़ब्ज़े से आरोपी को भी छुड़ा लिया। (Attack on UP Police In Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के सिंध प्रान्त में बड़ा हादसा, चलती बस में अचानक लगी भीषण आग से 17 यात्रियों की मौत, 20 घायलPakistan Bus Fire Incident, 17 Died