Audi Car Chaiwala Viral Video: अजब-ग़ज़ब- ‘हम उस देश के वासी हैं जहाँ 3 करोड़ रुपये की ऑडी कार में चाय बिकती हैं, वायरल वीडियो देखकर लोग हो रहे हैं बड़े हैरान, आप भी देखिये

Audi Car Chaiwala Viral Video: अजब-ग़ज़ब- ‘हम उस देश के वासी हैं जहाँ 3 करोड़ रुपये की ऑडी कार में चाय बिकती हैं, वायरल वीडियो देखकर लोग हो रहे हैं बड़े हैरान, आप भी देखिये

 

 

Audi Car Chaiwala Viral Video: सोशल मीडिया पर आजकल एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि भारत जैसे देश में बढ़ती बेरोज़गारी की दुहाईयां देने वाले नेताओं द्वारा केन्द्र सरकार पर बेरीज़गारी को लेकर निशाना साधने वालों को झूठा साबित करने के लिये एक अभूतपूर्व उदाहरण हो सकता है। लेकिन हम यह दावा नहीं करते कि यह मात्र दिखावा है या यह हक़ीक़त ही है।Audi Car Chaiwala Viral Video

आप भी इस वीडियो को देखकर ज़रूर हैरान रह जायेंगे, क्योंकि इस वीडियो में एक व्यक्ति सड़क किनारे चाय बेचता नज़र आ रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि, यह 3 करोड़ की ऑडी कार से चाय बेचने आया है। इस कारण ईद व्यक्ति को ‘ऑडी चायवाला’ के नाम से पॉपुलैरिटी मिल रही है। (Audi Car Chaiwala Viral Video)

हालाँकि वीडियो सामने आने के बाद लोगों को इस पर विश्वास नहीं हो रहा है कि एक चाय वाले के 3 करोड़ रुपये की ऑडी कार भी हो सकती है। आप देख सकते हैं, कि एक व्यक्ति अपनी इतनी महँगी ऑडी कार सड़क किनारे खड़ी कर, कार डिग्गी में सड़क के किनारे चाय बनाकर बेचता नज़र आ रहा है। (Audi Car Chaiwala Viral Video)

इस दौरान जो भी व्यक्ति वहाँ से गुज़रता है, इस मन्ज़र को देखकर हैरान रह जाता है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए यूजर ने हैरान होते हुए लिखा कि समझ नहीं आ रहा है कि ऑडी लेने के बाद चाय बेचनी पड़ रही है या फिर चाय बेचकर ऑडी ख़रीद ली।
देखें वीडियो…..Audi Car Chaiwala Viral Video

फिलहाल यह चाय ऑडी कार चाय वाला इंटरनेट पर जमकर सुर्ख़ियां ज़रूर बटोर रहा है। इस वीडियो को आशीष त्रिवेदी 24 नाम के एक यूज़र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। आप देख सकते हैं कि जब ऑडी वाला युवक चाय बेच रहा था तब उसके पास से गुज़र रहे किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर शेयर कर दिया है। (Audi Car Chaiwala Viral Video)

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफ़ेद रंग के ऑडी के पीछे कई लोग खड़े हुए हैं, और देख रहे हैं कि कैसे और क्यूँ इस व्यक्ति ने इस महँगी और लग्ज़री गाड़ी को ने चाय स्टेशन में बदल दिया है। इसमें एक व्यक्ति टेबल पर चाय बना रहा है, और कई लोग चाय पीते दिख रहे हैं। [Courtesy- Times Now Hindi]
यह भी पढ़ें- हरियाणा के करनाल में एक सड़क हादसे में 4 युवकों की दर्दनाक मौत, जबकि 2 युवक घायलKarnal Tarawadi Accident

You may also like...