Auraiya Crime News: पुलिस को युवक का धड़ बरामद हो गया है, जबकि उसके सिर की तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकाण्डको अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है
औरैया: Auraiya Crime News- उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आयी है। यहाँ 2 दोस्तों ने रूपये के लेनदेन को लेकर अपने ही एक दोस्त की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों दोस्तों ने अपने दोस्त का सिर धड़ से अलग करने के बाद शव के 2 हिस्सों को अलग जगह फेंक दिया।
इस ख़ौफ़नाक वारदात से औरैया पुलिस भी सहम गयी। पुलिस को युवक का धड़ बरामद हो गया है, जबकि उसके सिर की तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकाण्डको अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। (Auraiya Crime News)
मृतक युवक का नाम सूरज है, और वो बिहार के चम्पारण ज़िले का रहने वाला था। सूरज औरैया की एक कॉस्मेटिक कम्पनी में मार्केट नेटवर्किंग का काम करता था। उसके साथ बिहार के रहने वाले दीपक व अनिल नाम के दो युवक भी काम करते थे। (Auraiya Crime News)
सूरज किसी काम से अपने घर चला गया था. उसके अनिल पर रूपये बकाया थे. वह अनिल को कॉल कर अपनी रकम मांग रहा था. अनिल ने उसे रकम देने के लिए औरैया बुला लिया। जंगल में ले जाकर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस पूछताछ में अनिल ने बताया कि वह सूरज को बाइक पर बैठा कर दीपक के साथ जंगल की ओर ले गया। (Auraiya Crime News)
उसके और दीपक के पास चाकू थे. रास्ते में सुनसान जगह पर उन्होंने बाइक रोककर सूरज को उतार दिया. दोनों ने सूरज पर चाकूओं से हमला कर दिया. दोनों पर इस कदर खून सवार था कि उन्होंने सूरज का बेरहमी से कत्ल कर दिया. आरोपियों ने सूरज का सिर को धड़ से अलग कर दिया। (Auraiya Crime News)
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सूरज का सिर कलम कर उसके धड़ को जालौन जिले के थाना उरई इलाके के पहाड़पुर मदारी स्थित नाले में फेंक दिया. वहीं, सिर को मलंगा नाल शाहपुर मोड़ के पास फेंक दिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सूरज के धड़ को बरामद कर लिया है। (Auraiya Crime News)
पुलिस मृतक के सिर की तलाश कर रही है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि 4 नवंबर को वेस्ट बिहार से एक महिला ने ऑनलाइन नंबर सर्च कर अपने 21 वर्षीय भाई सूरज कुमार पुत्र बबलू कुमार निवासी बेतिया वेस्ट चंपारण बिहार के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। (Auraiya Crime News)
महिला ने बताया था कि एक नवम्बर को उसका भाई अनिल से अपने रूपये लेने की बात कहकर गया था. 3 नवंबर से सूरज से कोई संपर्क नही हो रहा था. पुलिस ने कॉल डिटेल्स के जरिए आरोपी अनिल और दीपक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू भी बरामद किए है. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। (Auraiya Crime News)
ये भी पढ़ें- राजस्थान के दौसा में बस हाई-वे से 40 फीट की ऊँचाई से रेलवे ट्रैक पर गिरी, 4 लोगों की मौत और 27 लोग घायल