Auraiya Sad News: एक दिल को चीरती हुई ख़बर उत्तर प्रदेश औरैया से, जहाँ एक बेबस भाई को अपनी बहन के शव को पीठ से बाँधकर ले जाने पर हो गया मजबूर
औरैया: Auraiya Sad News- उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद से स्वास्थ्य सेवाओं की बदतर हालत बयां करने वाली तस्वीर सामने आयी है, जहाँ पर एक बेबस भाई को बहन की मौत के बाद शव को ले जाने के लिए कोई सरकारी वाहन नहीं मिला तो वह शव को पीठ पर ही बाँधकर बाइक से घर लेकर गया।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह घटना औरैया जनपद की एक CHC हॉस्पिटल की है, जहाँ पर नवीन बस्ती पश्चिमी निवासी प्रबल प्रताप सिंह की 20 वर्षीय बेटी अंजलि गर्म पानी करने वाली इमर्शन रॉड को छू लेने से से बेसुध हो गयी थी। (Auraiya Sad News)
जब उसे आनन-फानन में बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल लाया गया लेकिन उपचार के दौरान लड़की की मौत हो गयी। इसके बाद परिजन शव घर ले जाने के लिये हॉस्पिटल से शव वाहन के लिये गुहार लगायी….(Auraiya Sad News)
लेकिन कोई कथित तौर पर एम्बुलेंस नहीं मिली तो मृतका के भाई ने अपनी बहन के शव को बाइक पर अपने पीछे रखकर पीछे से चुनरी से बाँधकर घर के लिये निकल पड़ा। जिसने भी यह मंज़र देखा उसका हृदय करुणा से रुंध गया।
ये भी पढ़ें-
ये भी पढ़ें- 1- यूपी के औरैया में उधार का पैसा माँगने पर 2 दोस्तों ने दोस्त की धड़ से सिर अलग करके हत्या।