Auranachal Helicopter Crash Update: अरुणाचल प्रदेश में आज हुए सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में दोनों पायलटों की हुई मौत
Auranachal Helicopter Crash Update: अरुणाचल प्रदेश में आज हुए सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में दोनों पायलटों की हुई मौत
Auranachal Helicopter Crash Update– अरुणाचल प्रदेश के बोमिडला में आज हुए थल सेना के हेलीकॉप्टर हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गयी है। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों पायलटों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी व मेजर जयन्त के रुप में हुई है।
हादसे के बाद चले कई घंटों के तलाशीअभियान में दोनों पायलटों के शव बरामद कर लिये गये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार सेना के अधिकारियों की ओर इसकी पुष्टि कर दी गयी है। (Auranachal Helicopter Crash Update)
भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर आज अरुणाचल प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मृत्यु हो गई है: आर्मी ऑफिसियल्स pic.twitter.com/3D1moJBziZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2023
दुर्घटना के बाद रेस्क्यू और तलाशी अभियान के लिये भारतीय सेना, SSB और ITBP के 5 दलों को को तत्काल भेजा गया था। जिसके बाद शाम को सूचना आयी कि दोनों ही पायलटों की मौत हो गयी है।
यह भी पढ़ें- कनाडा में 700 भारतीय छात्रों को लगा बड़ा झटका, फर्जी पाए गए सभी के वीजे, अब भारत वापिस लौटेंगे