Auranachal Helicopter Crash Update: अरुणाचल प्रदेश में आज हुए सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में दोनों पायलटों की हुई मौत

Auranachal Helicopter Crash Update: अरुणाचल प्रदेश में आज हुए सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में दोनों पायलटों की हुई मौत

 

 

Auranachal Helicopter Crash Update– अरुणाचल प्रदेश के बोमिडला में आज हुए थल सेना के हेलीकॉप्टर हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गयी है। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों पायलटों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी व मेजर जयन्त के रुप में हुई है।Auranachal Helicopter Crash Update

हादसे के बाद चले कई घंटों के तलाशीअभियान में दोनों पायलटों के शव बरामद कर लिये गये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार सेना के अधिकारियों की ओर इसकी पुष्टि कर दी गयी है। (Auranachal Helicopter Crash Update)

दुर्घटना के बाद रेस्क्यू और तलाशी अभियान के लिये भारतीय सेना, SSB और ITBP के 5 दलों को को तत्काल भेजा गया था। जिसके बाद शाम को सूचना आयी कि दोनों ही पायलटों की मौत हो गयी है।

अरुणाचल प्रदेश में आज थलसेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, पायलटों का तलाशी अभियान जारी

यह भी पढ़ें- कनाडा में 700 भारतीय छात्रों को लगा बड़ा झटका, फर्जी पाए गए सभी के वीजे, अब भारत वापिस लौटेंगेCanada-Indian Students Fake Visa

You may also like...