Australian police Searching A Punjabi Youth: पंजाब के इस व्यक्ति की जानकारी देने वाले को मिलेगा 5.5 करोड़ रुपये का इनाम, ऑस्ट्रेलिया की एक युवती से जुड़ा है यह मामला
न्यूज़ डेस्क: Australian police Searching A Punjabi Youth- इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में वर्ष 2018 में हुए एक ऑस्ट्रेलियन युवती की हत्या के मामले पंजाब के एक व्यक्ति की दुनिया भर में खोज की जा रही है। इसी मामले ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने मूल रूप से पंजाब के रहने वाले राजविन्दर सिंह नाम के एक व्यक्ति पर 1 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी 5.5 करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।
दुनिया में जो कोई भी व्यक्ति इस कथित अपराधी राजविन्दर सिंह के संबंध में जानकारी देगा ऑस्ट्रेलिया पुलिस उसे 1 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर अर्थात भारतीय करेंसी के हिसाब से 5.5 करोड़ रुपये दिया जायेगा। (Australian police Searching A Punjabi Youth)
हालांकि ये मामला वर्ष 2018 का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार वर्ष-2018 में ऑस्ट्रेलिया के वैंगेटी बीच (Beach) पर एक 24 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई युवती की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर युवती के शव को वैंगेटी बीच (Beach) पर रेत में दबा दिया गया था।
अब क्वींसलैंड पुलिस ने 24 वर्षीय युवती ‘तोया कॉर्डिंग्ले’ की हत्या के मामले में फ़िर से जाँच पड़ताल शुरु कर दी है। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने इस मामले में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों से मदद माँगी है। (Australian police Searching A Punjabi Youth)
क्वींसलैंड पुलिस के अनुसार इस हत्या का मुख्य आरोपी राजविन्दर सिंह माना जा रहा है, राजविन्दर सिंह भारत के पंजाब का मूल निवासी है, जो कि ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में रहकर नौकरी करता था। ऑस्ट्रेलिया पुलिस के अनुसार 21 अक्टूबर- 2018 को मृतक युवती ‘तोया कॉर्डिंग्ले’ के पिता को अपनी बेटी का शव वैंगेटी बीच पर संदिग्ध हालत में मिला था।
तोया कॉर्डिंग्ले अपने डॉग के साथ क्वींसलैंड बीच पर टहलने के लिये गयी थी, लेकिन जब घर नहीं लौटी तो उसके पिता ने क्वींसलैंड बीच पर खोजबीन की तो कुछ ही दूरी पर ‘तोया कॉर्डिंग्ले’ का शव संदिग्ध परिस्थितयों में मिला था। युवती तोया कॉर्डिंग्ले की बॉडी रेत में दबी हुई मिली थी। और युवती का डॉग भी वहीं बीच पर बँधा मिला था। (Australian police Searching A Punjabi Youth)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार जैसे ही तोया कॉर्डिंग्ले युवती का शव बरामद हुआ, कुछ ही घंटों बाद ही क्वींसलैंड में रहने वाले भारतीय राजविन्दर सिंह अपनी नौकरी, पत्नी और 3 बच्चों को ऑस्ट्रेलिया में ही छोड़कर फ़रार हो गया था। तभी से ऑस्ट्रेलिया पुलिस इस हत्यकाण्ड में राजविन्दर को मुख्य आरोपी मानते हुए उसकी तलाश में जुटी है। (Australian police Searching A Punjabi Youth)
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने कथित आरोपी राजविन्दर सिंह का सिडनी एयरपोर्ट का एक CCTV फुटेज भी जारी की है।
न्यूज़ स्रोत-asianetnews
यह भी पढ़ें- OMG! सौ-दो सौ मानव कंकालों से नहीं बल्कि पूरे 40 हज़ार मानव कंकालों से बना हुआ है यह दुनिया का सबसे डरावना कैथोलिक चर्च- जानिये इस चर्च का डरावना रहस्य