Ayodhya Blast 2 Died: रामनगरी अयोध्या में एक घर में हुए ब्लास्ट में 2 की मौत, हनुमान गढ़ी मन्दिर के नजदीक एक घर में हुआ ब्लास्ट

Ayodhya Blast 2 Died: रामनगरी अयोध्या में एक घर में हुए ब्लास्ट में 2 की मौत, हनुमान गढ़ी मन्दिर के नजदीक एक घर में हुआ ब्लास्ट

 

 

 

अयोध्या: Ayodhya Blast 2 Died- उत्तर प्रदेश में रामनगरी के नाम से प्रसिद्ध अयोध्या में एक मन्दिर के निकट एक घर में हुए ब्लास्ट में 2 की मौत होने के चलते इलाक़े में दहशत का माहौल व्याप्त है।Ayodhya Blast 2 Died

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यूपी के विवादित ज़िले अयोध्या में हनुमान गढ़ी मन्दिर के निकट एक घर में यह ब्लास्ट हुआ, जिसमें 55 वर्षीय एक व्यक्ति व उसकी पत्नी की मौत हो गयी है। (Ayodhya Blast 2 Died)

मीडिया रिपोर्ट्स में इस घटना के सम्बंध में पुलिस के एक आला अधिकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि फ़ायर ब्रिगेड की टीमों ने समय से आग पर सफ़लतापूर्वक काबू पा लिया था, लेकिन घर के मालिक रमेश और उषा को नहीं बचाया जा सका।” (Ayodhya Blast 2 Died)

पुलिस के अनुसार ब्लास्ट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार रमेश दीपावली के दौरान पतंग और पटाखे बेचने का काम करता था। दोनों मृतकों के शवों को लपोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।” [Courtesy- यूपी किरण न्यूज़ नेटवर्क]
यह भी पढ़ें- हरियाणा के झज्जर में एक युवक ने अपनी पत्नी और 2 बच्चों की हत्या करने के बाद स्वयं भी फाँसी लगाकर की आत्महत्याJhajjar News

You may also like...