
Ayodhya News: अयोध्या में भी 40 अवैध कॉलोनियां होंगी ध्वस्त? अवैध कॉलोनाइजर की लिस्ट में बीजेपी मेयर व पूर्व विधायक का भी नाम
अयोध्या: Ayodhya News-
अयोध्या में राम मन्दिर के पक्ष में निर्णय आने के बाद अवैध कॉलोनियों और अवैध प्लॉटिंग के कारोबार की एक बाढ़ सी आ गयी है। अब अयोध्या विकास प्राधिकरण ने ऐसी अवैध कॉलोनियों के कॉलोनाइज़रों की एक एक लिस्ट बनाई है, जिन्हें ध्वस्त किया जायेगा।
विशेष बात यह है कि इस लिस्ट में अयोध्या के महापौर व पूर्व विधायक कई बड़े रसूखदार लोगों के नाम भी शामिल हैं। इस अवैध कॉलोनियों और अवैध प्लाटिंग मुद्दे हवा तब लगी जब सांसद लल्लू सिंह ने सीएम को ज़मीन के इस बड़े गोरखधंधे की SIT जाँच कराये जाने के लिये लेटर लिखा। (Ayodhya News)
देखें लिस्ट-