Azam Khan Acquitted In Hate Speech Case: जिस हेट स्पीच के मामले में आज़म ख़ान की विधायिकी गयी थी, उसी मामले में MP-MLA सेशन कोर्ट ने किया बरी

Azam Khan Acquitted In Hate Speech Case: जिस हेट स्पीच के मामले में आज़म ख़ान की विधायिकी गयी थी, उसी मामले में MP-MLA सेशन कोर्ट ने किया बरी

 

 

रामपुर: Azam Khan Acquitted In Hate Speech Case- उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के क़द्दावर नेता आज़म ख़ान की जिस हेट स्पीच के मामले में सज़ा होने के बाद उनकी विधायिकी चली गयी थी, अब उसी मामले रामपुर की MP-MLA कोर्ट ने आज़म ख़ान को बरी कर दिया है।Azam Khan Acquitted In Hate Speech Case

विदित हो कि 27 अक्टूबर-2022 को रामपुर की MP-MLA कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के रामपुर सदर सीट से विधायक व क़द्दावर नेता आज़म ख़ान को हेट स्पीच के आरोप में 3 वर्षों की सज़ा सुना दी गयी थी। कोर्ट की सज़ा के आदेश के बाद तुरन्त बाद ही आज़म ख़ान की विधायिकी भी ख़त्म कर दी गयी थी, और उनकी सीट पर उप-चुनाव करा दिया गया था। (Azam Khan Acquitted In Hate Speech Case)

बता दें कि MP-MLA मजिस्ट्रेट कोर्ट के सज़ा देने के आदेश को उन्होंने MP-MLA सेशन कोर्ट में चुनौती देने की अपील की थी। जिसकी बुधवार को सुनवायी हुई और इस सुनवायी में MP-MLA सेशन कोर्ट ने MP-MLA मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश को रद्द करते हुए आज़म ख़ान को दोषमुक्त क़रार दे दिया है। (Azam Khan Acquitted In Hate Speech Case)

विदित हो कि आज़म ख़ान को इस मामले में सज़ा होने के बाद रामपुर सीट से उनकी विधायिकी भी रद्द कर दी थी और वहाँ उप-चुनाव भी करा दिया था। जिसमें आज़म ख़ान के चिर प्रतिद्वंद्वी भाजपा के आकाश सक्सेना
को जीत मिली थी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के आश्रम में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आश्रम के महन्त ने नमक डालकर गौशाला में किया दफ़न, महन्त सहित 3 पर हत्या का मामला दर्ज Woman Killed In Lucknow Gaushala

Author: Farhad Pundir(Farmat)