Azam Khan-Lulu Mall का मालिक आरएसएस के लिये धन जुटाता है और प्रदेश में साम्प्रदायिक हिंसा फ़ैलाना चाहता है: आज़म ख़ान का दावा
मुरादाबाद-उत्तर प्रदेश: Azam Khan-Lulu Mall-
सपा नेता आज़म ख़ान ने यूपी के मुरादाबाद में संवाददाताओं के साथ बातचीत करते हुए Lulu Mall के नमाज़ विवाद के बीच एक बड़ा दावा किया है कि लुलु मॉल के मालिक का राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) से सीधा सम्बन्ध है, और उसके (लुलु मॉल स्वामी के) ही निर्देश पर मॉल (Lulu Mall) में अनाधिकृत रूप से नमाज़ अदा की गयी है।”
आज़म ख़ान ने में कहा कि “लुलु मॉल का मालिक RSS के लिये धन जुटाता है, और वह प्रदेश में साम्प्रदायिक हिंसा पैदा करना चाहता है।” आपको बात है कि कुछ दिन पूर्व आज़म खान से जब मीडिया ने Lulu Mall विवाद से सम्बंधित सवाल पूछा था तो उन्होंने उस समय इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा था कि “मैं कभी Lulu Mall गया ही नहीं, तो इसके के बारे में क्या बयान दूँ।” (Azam Khan-Lulu Mall)
वहीं आज़म ख़ान ने मीडियाकर्मियो द्वारा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर पर पूछे गये सवाल पर कहा कि “वह (ओपी राजभर) समाजवादी पार्टी में वापस नहीं आ सकते, क्योंकि वह बीजेपी के लिये काम कर रहे हैं।” बता दें कि समाजवादी पार्टी ने हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी का समर्थन करने के बाद ओपी राजभर को पत्र लिखकर कहा था कि “जहाँ भी उन्हें अधिक सम्मान मिले, वहाँ जायें। (Azam Khan-Lulu Mall)
यह भी पढ़ें- राजस्थान के बाड़मेर में वायुसेना का MIG-21 विमान हुआ क्रैश, दोनों पायलट हुए शहीद