Azam Khan Road in Agra- घटिया आज़म खां रोड अब अशोक सिंघल मार्ग के नाम से जाना जाएगा, मेयर ने कहा ग़ुलामी की कोई निशानी नहीं रहने देंगे
आगरा: Azam Khan Road- आगरा नगर निगम ने रविवार को ‘घटिया आज़म खां’ मार्ग का नाम बदलकर ‘अशोक सिंघल’ मार्ग कर दिया गया है। आगरा मेयर नवीन जैन ने ‘घटिया आजम खां’ रोड का नाम बदलकर रविवार को इस रोड का उद्घाटन किया। इससे पहले सुल्तानगंज पुलिया का नाम बदलकर ‘विकल चौक’ कर दिया गया था तो वहीं ‘मुग़ल रोड’ का भी नाम बदलकर ‘महाराजा अग्रसेन’ मार्ग किया किया था।Azam Khan Road
इस संबंध में आगरा के मेयर नवीन जैन का कहना है कि “यह आगरा का सौभाग्य है कि अशोक सिंघल जी के नाम पर किसी रोड का नामकरण हुआ है।” उन्होंने कहा कि “हम ग़ुलामी की कोई भी नामो निशान नहीं रहने देंगे जो हिन्दुओं को ग़ुलामी की याद दिलाये।”
Azam Khan Road in Agra renamed as Ashok Singhal Road- उन्होंने कहा कि “अशोक सिंघल जी का जन्म आगरा में ही हुआ था और आज अशोक सिंघल जी के नाम पर इस ‘घटिया आज़म खां’ मार्ग का नाम बदलकर ‘अशोक सिंघल’ के नाम पर रखा गया है।” उन्होंने आगे कहा कि “इससे पहले उन्होंने ‘सुल्तानगंज पुलिया’ का भी नाम बदलकर ‘विकल चौक’ किया था और ‘मुग़ल रोड’ का नाम भी बदलकर ‘महाराजा अग्रसेन मार्ग’ किया चुका है। Azam Khan Road
ये भी पढ़ें- शरीर एक और जान दो: एक हिस्सा सोहणा को मिली नौकरी दूसरा हिस्सा मोहणा देगा उसका साथ