UNO में इस्लामोफोबिया की मान्यता का असर: अब USA में लाउडस्पीकर में अज़ान को लेकर आया बड़ा बयान– Azan allowed from loudspeakers in mosques in the USA city of Minneapolis
विदेश समाचार:
Azan allowed from loudspeakers in mosques in the USA city of Minneapolis- आज जहाँ दुनिया के कई देशों में मुस्लिम समुदाय को लेकर इस्लामोफोबिया की धारणा का माहौल बना हुआ है वहीं अब हाल ही में UNO (संयुक्त राष्ट्र महासभा) में पाकिस्तान द्वारा UNO (संयुक्त राष्ट्र महासभा) ने पाकिस्तान द्वारा लाया गया ‘इस्लामोफोबिया दिवस’ मनाने का प्रस्ताव पास होने के बाद अब दुनिया मे मुस्लिम समुदाय के प्रति सहानुभूति का माहौल बनता दिख रहा है। (Azan allowed from loudspeakers in mosques in the USA city of Minneapolis)

इसी सिलसिले में USA के मिंनोसोटा राज्य के मिनियापोलिस (Minneapolis) शहर में नगर परिषद ने लाउडस्पीकर के माध्यम अज़ान के प्रसारण की माँग वाले एक विधेयक को मंजूरी दे दी है। यह नियम इस वर्ष रमज़ान के महीने से ही लागू को जायेगा जो वहाँ के मुसलमानों के लिये एक अच्छी ख़ुश ख़बर है।
मिनियापोलिस (Minneapolis) नगर परिषद में एक सदस्य जमाल उस्मान द्वारा लाउडस्पीकर से अज़ान के प्रसारण को लेकर पेश किये गये इस विधेयक को नगर परिषद द्वारा जो मंज़ूरी दी गई है इस में अज़ान को लाउडस्पीकर द्वारा सुबह फ़ज्र की नमाज़ से लेकर रात्रि 10:00 बजे के बीच सार्वजनिक रूप से अज़ान पढ़ी जा सकती है। इस विधेयक के पास होने के क़दम को USA में धार्मिक समानता की दृष्टि से देखा जा रहा है। (Azan allowed from loudspeakers in mosques in the USA city of Minneapolis)
Today the council passed a resolution commemorating Ramadan. It was an honor to help carry it, and help share my faith with the city. ⁰
One of the notable things with this resolution was we acknowledged that the call to prayer was legal in Minneapolis. The Adhan is one of the pic.twitter.com/wJRloTIHfv— Jamal Osman (@JamalOsmanMN) March 24, 2022
वहीं इस प्रस्ताव को वाले सदस्य जमाल उस्मान ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि “हमे अभी इसके लिये बहुत काम करना है कि हर धर्म सामान है, और हर धर्म समानता का आनन्द ले रहा है। जमाल उस्मान ने लिखा कि “अज़ान हमारी इस्लामिक आस्था के सब से महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक है।” (Azan allowed from loudspeakers in mosques in the USA city of Minneapolis)
Courtesy: voicehindi.com