Baba Ramdev Apologized: बाबा रामदेव ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा को ईमेल भेजकर माँगी माफ़ी

Baba Ramdev Apologized: बाबा रामदेव ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा को ईमेल भेजकर माँगी माफ़ी

 

मुम्बई,महाराष्ट्र: Baba Ramdev Apologized- महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में विरोध और आलोचनाओं का सामने कर रहे बाबा रामदेव ने 72 घण्टों बाद अब माफ़ी माँगते हुए खेद व्यक्त किया है।Baba Ramdev Apologized

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार योग गुरु बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर को इस प्रकरण पर एक ईमेल भेजकर खेद व्यक्त करते हुए माफ़ी माँगी है। विदित हो कि महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने शुक्रवार के बाबा रामदेव को एक पत्र लिखकर 72 घण्टों के अन्दर स्पष्टीकरण माँगा था। (Baba Ramdev Apologized)

इस संबंध में महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्षा रूपाली चाकणकर का कहना है कि “रामदेव ने उनको एक ई-मेल के माध्यम से अपनी टिप्पणी के लिये खेद व्यक्त करते हुए माफ़ी माँग ली है लेकिन उनका यह भी कहा है कि उनकी इस टिप्पणी को संदर्भ से बाहर ही समझा गया।” आयोग की अध्यक्षा का कहना है कि हमें नोटिस का जवाब मिल गया है। यदि उनके पास कोई शिकायत आती है तो हम जाँच करेंगे।” (Baba Ramdev Apologized)

बता दें कि बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र के ठाणे में महिलाओं के लिये आयोजित एक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था “महिलायें साड़ी में अच्छी लगती हैं, सलवार-सूट में भी अच्छी लगती हैं…लेकिन अगर उन्होंने (महिलाओं ने) कुछ न पहना हो तो वो और भी अच्छी लगती हैं।” (Baba Ramdev Apologized)Baba Ramdev Apologized

जिस समय बाबा रामदेव ने महिलाओं के प्रति यह आपत्तिजनक टिप्पणी की थी उस समय रामदेव के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमन्त्री एकनाथ शिंदे के पुत्र बाला साहेबंची, शिवसेना ठाणे के एमपी श्रीकान्त शिंदे और प्रदेश के उप-मुख्यमन्त्री देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। (Baba Ramdev Apologized)

बाबा रामदेव की इस विवादित टिप्पणी करने के बाद महाराष्ट्र सहित पूरे देश में एक बड़ा हंगामा खड़ा हो गया था। तभी से बाबा रामदेव की कड़ी आलोचना हो रही है। (Baba Ramdev Apologized)
समाचार स्रोत- IANS (आई.ए.एन.एस)
यह भी पढ़ें- यूपी में अब मुख्य मार्गों पर नज़र नहीं आयेंगे ई-रिक्शा, प्रदेश सरकर ने जाम से मुक्ति दिलाने हेतु मुख्य मार्गों से ई-रिक्शाओं को हटाने के दिये निर्देशUP E-Rickshaws News

You may also like...