Baba Ramdev Challenge To Muslims:: बाबा रामदेव ने मुस्लिमों को दी चुनौती, कहा ‘सभी को अल्लाह ने पैदा किया ये हमें स्वीकार नहीं, हमें तो माँ-बाप ने पैदा किया

Baba Ramdev Challenge To Muslims:: बाबा रामदेव ने मुस्लिमों को दी चुनौती, कहा ‘सभी को अल्लाह ने पैदा किया ये हमें स्वीकार नहीं, हमें तो माँ-बाप ने पैदा किया

 

सोनीपत (हरियाणा): (14 फरवरी 2023) Baba Ramdev Challenge To Muslims- योग गुरु बाबा रामदेव ने रामलीला मैदान में सद्भावना सम्मेलन से अल्लाह और ओम को एक बताने पर शुरू हुए विवाद पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मुस्लिम धर्म गुरु को चुनौती देते हुए कहा कि “भले तुम कहो कि सब इस्लाम से पैदा हुए हैं लेकिन ये हमें स्वीकार नहीं।”Baba Ramdev Challenge To Muslims

उन्होंने कहा कि “पूरी दुनिया में जो धार्मिक, मज़हबी, वैचारिक आतंक और उन्माद फैलाहुआ है, इसका समाधान राष्ट्रवाद व अध्यात्मवाद है। बाबा रामदेव ने यह बात मंगलवार को हरियाणा के सोनीपत के एक गाँव ख़ानपुर कलां में भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में सूर्य नमस्कार अभियान के समापन पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम को करते हुए कही। (Baba Ramdev Challenge To Muslims)

योग गुरु बाबा रामदेव ने कार्यक्रम के मन्च से सूर्य नमस्कार और योग का महत्व बताते ‘जमीयत उलेमा-ए-हिन्द’ के महाधिवेशन में हुए घटनाक्रम का ज़िक्र करते हुए कहा कि “जब महाधिवेशन में मुस्लिम गुरुओं ने कहा कि, सब अल्लाह की ही सन्तान हैं, तो वहाँ बैठे व्यक्ति ने कह दिया था कि यह क्या मतलब हुआ” (Baba Ramdev Challenge To Muslims)

बाबा रामदेव ने मुस्लिमों पर कटाक्ष करते हुए कहा एक तरह से मनुष्य को ईश्वर द्वारा पैदा न किये जाने अथवा ईश्वर के अस्तित्व को नकारते हुए कहा कि “मुझे तो मेरे माँ-बाप ने पैदा किया है।” उन्होंने मुस्लिम गुरुओं की ओर संकेत करते हुए कहा कि “तुम तो स्वयं ही कहते हो अल्लाह-हु-अकबर..उन्होंने अकबर शब्द के मायने बताते हुए कहा कि अकबर का मतलब जिसकी कब्र नहीं खुदती है, जो अजर-अमर है, तो अल्लाह ने कैसे पैदा कर दिये?

उन्होंने कहा कि सबको अल्लाह के बजाय माँ-बाप ने पैदा किये हैं, यह बात अलग है कि सबका माई-बाप भगवान भी है। लेकिन तुम कहो…सब इस्लाम से पैदा हुए ये हमें कतई स्वीकार नहीं है।” रामदेव ने कहा कि “जो दुनिया धार्मिक, वैचारिक, मज़हबी आतंक व उन्माद फ़ैला है उसका समाधान राष्ट्रवाद व अध्यात्मवाद है। (Baba Ramdev Challenge To Muslims)

कार्यक्रम का समापन होने के बाद मुस्लिम धर्म गुरु के अल्लाह और ओम को एक बताने के सवाल पर सीधी टिप्पणी करने से बचते हुए उन्होंने कहा कि क्यों बाबा का फजीता करवाते हो। मैं कभी भी किसी वर्ग, समूह या मजहब को टारगेट करके नहीं बोलता, लेकिन यह सच है कि कुछ सिरफिरे सभी वर्गों और मजहबों में हैं। (Baba Ramdev Challenge To Muslims)

अदाणी और उनके शेयर गिरने पर बाबा रामदेव बोले कि शेयर मार्केट में करीब 40 लाख करोड़ रुपये का नुकसान पूरे देश में हुआ है। थोड़े बहुत छींटे सबको लग रहे हैं, इसमें कोई नहीं बात नहीं है। इस मौके पर हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल और हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष जयदीप आर्य रहे। (Baba Ramdev Challenge To Muslims)
यह भी पढ़ें- ट्विटर के नये मालिक एलन मस्क ने Twitter के CEO की कुर्सी पर अपने कुत्ते को बैठाकर कहा ‘ये दूसरों से बेहतर है’Elon Musk Dog On Twitter CEO Chair

You may also like...