Babar Azam Viral Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म के हनी ट्रैप में फँसने की ख़बर, अगर वायरल फ़ोटो-वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति बाबर आज़म ही है तो बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Babar Azam Viral Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म के हनी ट्रैप में फँसने की ख़बर, अगर वायरल फ़ोटो-वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति बाबर आज़म ही है तो बढ़ सकती हैं मुश्किलें

 

 

Babar Azam Viral Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। जहाँ पाकिस्तान को बाबर आज़म की कप्तानी में घरेलू मैदान पर वनडे व टेस्ट क्रिकेट सीरीज़ में लगातार हार का मुँह देखना पड़ रहा है। जिसकी वजह से बाबर आज़म अपनी कप्तानी के ख़राब प्रदर्शन से परेशानी में पड़े हैं तो वहीं अब बाबर आज़म एक और मुश्किल में फँसते नज़र आ रहे हैं।Babar Azam Viral Video

बता दें कि अब बाबर आज़म की कुछ ऐसी तथाकथित पर्सनल फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनके बारे में दावा किया जा रहा है कि फोटोज़ और वीडियो में जो व्यक्ति दिख रहा है, वह बाबर आज़म ही है। ट्विटर पर एक @niiravmodi नाम के यूजर ने अकाउंट से एक वीडियो क्लिप व फोटोज़ शेयर किये गया है। (Babar Azam Viral Video)

इस वीडियो में मौजूद व्यक्ति एक वीडियो कॉल पर किसी लड़की से बात कर रहा है। साथ ही इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है जो कि किसी eish.arajput1 यूज़र नाम का है। @niiravmodi नाम के इस यूज़र ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि यह बाबर अज़म हैं जो कि अपनी किसी गर्लफ्रेंड से सेक्स चैट कर रहे थे। (Babar Azam Viral Video)

हालाँकि इस मामले को लेकर बाबर आज़म की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया भी नहीं आयी है। अब यह व्यक्ति बाबर आज़म ही है या कोई और है? इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। क्योंकि ट्विटर यूज़र अपने ट्वीट में जिसे बाबर आज़म बता रहा है हो सकता है वह बाबर आज़म के जैसे दिखने वाला व्यक्ति कोई और हो। (Babar Azam Viral Video)
यह भी पढ़ें- हरियाणा में बदली राजनीतिक हवा, ओमप्रकाश चैटाला और भूपेन्द्र हुड्डा के हाथ मिलने के बाद चल रहा है चर्चा दौरHaryana Politics

You may also like...