Babita Phogat and Vinesh Twitter War: जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने को कमज़ोर करने के लिये बीजेपी से जुड़े खिलाड़ी हुए सक्रिय,विनेश फोगाट और बीजेपी से जुड़ी बबिता फोगाट के बीच ट्विटर जंग

Babita Phogat and Vinesh Twitter War: जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने को कमज़ोर करने के लिये बीजेपी से जुड़े खिलाड़ी हुए सक्रिय,विनेश फोगाट और बीजेपी से जुड़ी बबिता फोगाट के बीच ट्विटर जंग

 

 

 

नई दिल्ली: Babita Phogat and Vinesh Twitter War- WFI अध्यक्ष के विरुद्ध महिला पहलवानों के साथ कथित यौन उत्पीड़न के विरुद्ध जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन के बीच अब बीजेपी समर्थक बबिता फोगाट और धरने पर बैठी महिला पहलवान विनेश फोगाट के बीच विरोध और समर्थन को लेकर ट्विटर पर जंग छिड़ गयी है।

Babita Phogat and Vinesh Twitter Warविनेश फोटाग ने बबिता फोगाट को ट्वीट करके कहा है कि “आप भी महिला हैं, और हमारा दर्द समझने की कोशिश करो…अगर आप (बबीता फोगाट) पीड़ित महिला पहलवानों के हकक़ में नहीं खड़ी हो सकती, तो बबीता बहन आपसे हाथ जोड़कर विनती है, कि हमारे आन्दोलन को कमज़ोर तो मत करो।” (Babita Phogat and Vinesh Twitter War)

विनेश फोगाट ने बबीता फोगाट से कहा कि “सालों लगे हैं महिला पहलवानों को अपने उत्पीड़न के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने में.. आप भी महिला हैं, और हमारा दर्द समझने की कोशिश करो।” बता दें कि जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन के बीच कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गाँधी भी पहलवानों से मिलने के लिये धरना स्थल पर पहुँची थी। (Babita Phogat and Vinesh Twitter War)

इसी को लेकर बीजेपी से जुड़ी महिला खिलाड़ी बबीता फोगाट की से ट्वीट कर लिखा गया, जिसमें लिखा कि “प्रियंका वाड्रा अपने निजी सचिव सन्दीप सिंह को लेकर जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों को न्याय दिलाने पहुँची हैं, लेकिन इस व्यक्ति पर स्वयं महिलाओं से छेड़छाड़ व एक दलित महिला को 2 कौड़ी की औरत कहने जैसे तमाम आरोप लगे हैं।” (Babita Phogat and Vinesh Twitter War)

 

बता दें कि इससे पूर्व भी बबीता फोगाट की तरफ़ से कुछ ऐसी ही एक और प्रतिक्रिया आयी थी, जिसमें उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि “शून्य से उठकर शिखर तक पहुँचने वाले हम खिलाड़ी अपनी लड़ाई लड़ने में स्वयं सक्षम हैं..लेकिन खिलाड़ियों के मंच को राजनीतिक रोटी सेंकने का मंच नहीं बनाना चाहिये।” (Babita Phogat and Vinesh Twitter War)

बबीता ने अपने ट्वीट में आगे कहा था कि “कुछ नेता खिलाड़ियों के इस मंच से अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं, इसलिये खिलाड़ियों को भी यह ध्यान रखना चाहिये कि हम (खिलाड़ी) किसी एक के नहीं बल्कि समूचे राष्ट्र के हैं।
यह भी पढ़ें- देहरादून में बिस्कुट खाते समय बच्ची के बिस्कुट में निकला काँच का टुकड़ा,शिकायत पर कम्पनी का ग़ैर ज़िम्मेदाराना रवैया

Dehradun Glass Found In Biscuits
सांकेतिक छवि

 

Author: Farhad Pundir(Farmat)