Badaun Fake IPS Daughter In Law: फ़र्ज़ी IPS बहू का पहले ससुराल में हुआ फ़ूल मालाओं से भव्य स्वागत लेकिन जब पोल खुली तो….पुलिस ने दर्ज किया मामला

Badaun Fake IPS Daughter In Law: फ़र्ज़ी IPS बहू का पहले ससुराल में हुआ फ़ूल मालाओं से भव्य स्वागत लेकिन जब पोल खुली तो….पुलिस ने दर्ज किया मामला

 

बदायूं: Badaun Fake IPS Daughter In Law-उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में फ़र्ज़ी IPS अधिकारी बनकर क्षेत्र में रौब झाड़ने वाली एक युवती के विरुद्ध पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। हालाँकि बताया जा रहा है कि पहले पुलिस ने फ़र्ज़ी IPS युवती को थाने बुलाकर बिना कार्रवाई किए ही छोड़ दिया था।

Badaun Fake IPS Daughter In Law

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार बदायूं के अलापुर क्षेत्र में 15 दिन पूर्व एक युवती के पुलिस की वर्दी में फ़ोटो वायरल हुए थे। उक्त युवती IPS अधिकारी की वर्दी पहने थी, और वर्दी पर अशोक की लाट लगी होने के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस के स्थान पर IPS लिखा हुआ था। (Badaun Fake IPS Daughter In Law)

गाँव में छानबीन के दौरान पता चला था कि काजल यादव नाम की उक्त युवती मूलरूप से लखनऊ की रहने वाली है, और उसने लगभग 8 माह पूर्व दारानगर के एक युवक से शादी की थी। उक्त युवक ग़ाज़ियाबाद की एक कम्पनी में जॉब करता है, और इन दोनों की एक सोशल मीडिया अप्प के ज़रिये दोनों एक दूसरे के सम्पर्क में आये थे। (Badaun Fake IPS Daughter In Law)

जहाँ परिचय के दौरान युवक ने तो स्वयं को एक कम्पनी में मैनेजर बताया था, जबकि युवती ने बताया था कि वह IPS की ट्रेनिंग कर रही है। हालाँकि इसके बाद युवती कई बार युवक के गाँव भी आयी और गयी, लेकिन इस बार वह गाँव में IPS अधिकारी की वर्दी पहनकर आयी। (Badaun Fake IPS Daughter In Law)

इस बार गाँव वालों ने IPS अधिकारी के रूप में उक्त युवती का फूल और मालाओं के साथ ख़ूब स्वागत किया गया। और इस मौक़े के ख़ूब फ़ोटो और वीडियो भी वायरल हुए थे। महिला IPS के गाँव दारानगर में हुए भव्य स्वागत के बाद जब मामला चर्चा में आया……

तो पुलिस उक्त महिला पकड़कर थाने ले आयी। लेकिन पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसे बिना किसी कार्यवाही।किए ही छोड़ दिया था, लेकिन अब अब अलापुर थाने के SI रामवीर सिंह ने युवती काजल यादव के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। (Badaun Fake IPS Daughter In Law)
यह भी पढ़ें- यूपी सरकार ने लगाया प्रोडक्ट्स की ‘हलाल’ प्रमाणिकता पर बैन, मुस्लिमों के सामने पैदा होगी अब भ्रम की स्तिथि

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)