Badaun Rat Murder Matter: यूपी के बदायूं में चूहे की पूँछ में पत्थर बाँधकर मारने वाला युवक गिरफ़्तार,चूहे के शव को पोस्टमॉर्टम हेतु बरेली भेजा गया

Badaun Rat Murder Matter: यूपी के बदायूं में चूहे की पूँछ में पत्थर बाँधकर मारने वाला युवक गिरफ़्तार,चूहे के शव को पोस्टमॉर्टम हेतु बरेली भेजा गया

 

 

बदायूं: Badaun Rat Murder Matter- इंसान हो या कोई भी जीव जान तो जान होती है। भगवान के अलावा किसी को भी यह अधिकार नहीं कि वह किसी व्यक्ति अथवा जीव की जान ले सके। ऐसा ही एक मामला सामने आया है यूपी के बदायूं जनपद से जहाँ कल (शुक्रवार को) एक चूहे की मौत को लेकर पुलिस में शिकायत की गयी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मृत चूहे का शव पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।Badaun Rat Murder Matter

इस संबंध में ‘पीपल फॉर एनिमल’ के ज़िलाध्यक्ष विकेन्द्र शर्मा ने बताया कि “उन्होंने रास्ते में देखा कि एक युवक ने चूहे को पकड़ने के बाद उसकी पूँछ में एक पत्थर का टुकड़ा बाँधकर नाले में फेंक दिया गया। हालाँकि उन्होंने (विकेन्द्र शर्मा ने) नाले में कूदकर चूहे को बाहर भी निकाला लेकिन कुछ ही देर बाद चूहे की मृत्यु हो गयी। (Badaun Rat Murder Matter)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार विकेन्द्र शर्मा ने सदर कोतवाली पुलिस को पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत एक तहरीर दी, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि “शुक्रवार दोपहर के समय शहर के गाँधी ग्राउंड चौराहे के समीप से गुज़र रहे थे तो उन्होंने मनोज कुमार नाम के एक युवक चूहे की पूँछ में पत्थर बाँधकर नाले में फेंकता हुआ देखा। (Badaun Rat Murder Matter)Badaun Rat Murder MatterBadaun Rat Murder Matter

विकेन्द्र शर्मा ने बिना देरी किये नाले में कूदकर चूहे को बाहर निकाला, लेकिन कुछ ही पल बाद चूहे की मौत हो गयी। विकेन्द्र शर्मा की तहरीर के आधार पर सदर कोतवाली पुलिस ने चूहे के शव को सील करके बदायूं के पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया, लेकिन संसाधनों के अभाव में कर्मचारियों ने पोस्टमॉर्टम करने से इंकार कर दिया। इसके बाद वादी के प्रार्थना पत्र पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु बरेली भिजवा। (Badaun Rat Murder Matter)

बदायूं पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी। मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस उपाधीक्षक आलोक मिश्र के हवाले से बताया जा रहा है कि “क्योंकि चूहा पशु की श्रेणी में नहीं आता, इसलिये पशु क्रूरता अधिनियम लागू नहीं होगा।” (Badaun Rat Murder Matter)
यह भी पढ़ें- श्रद्धा के 35 टुकड़ों का समर्थन करने वाला राशिद निकला हिन्दू विकास, पुलिस की गिरफ़्त में आने के बदले सुर, कहा ग़लती हो गयीBulandshahar Rashid turns out to be Vikas

You may also like...