Baghel Taunts On BJP Regarding Love Jihad: ‘उनकी बेटियां करें तो लव, दूसरों की करें तो जिहाद, भूपेश बघेल ने ‘लव जिहाद’ पर भाजपा पर कसा बड़ा तंज़

Baghel Taunts On BJP Regarding Love Jihad: ‘उनकी बेटियां करें तो लव, दूसरों की करें तो जिहाद, भूपेश बघेल ने ‘लव जिहाद’ पर भाजपा पर कसा बड़ा तंज़

 

 

 

बिलासपुर: Baghel Taunts On BJP Regarding Love Jihad- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को कथित ‘लव जिहाद’ को लेकर विपक्षी पार्टी भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि “उनकी बेटियां करें तो लव और दूसरों की बेटियां करें तब जिहाद..?

Baghel Taunts On BJP Regarding Love Jihad

भूपेश बघेल ने यह बात छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जनपद के गाँव अकलतरी में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा के भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि “भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा के गाँव बिरनपुर में हुई हिंसा की घटना को लेकर राजनीतिक रोटी सेंकने का प्रयास कर रही है।” (Baghel Taunts On BJP Regarding Love Jihad)

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आगे ने आगे कहा कि “भाजपा ने न घटना की कोई जाँच पड़ताल की आवश्यकता समझी और न रिपोर्ट का इन्तज़ार किया.. सीधा दूसरे दिन ही बन्द का आह्वान कर दिया। भाजपा ने यहाँ ऐसी स्थिति पैदा कर दी कि जैसे छत्तीसगढ़ में पता नहीं क्या हो गया है?

भुपेश बघेल ने कहा कि “दो बच्चों के बीच झगड़े में मृत्यु हुई, मौत किसी भी हो..बहुत दु:खद बात है, और इसे क़तई भी उचित नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन इसकी आड़ में यहाँ राजनीतिक रोटी सेंकने का प्रयास किया जा है।” (Baghel Taunts On BJP Regarding Love Jihad)

भुपेश बघेल ने कथित ‘लव जिहाद’ मुद्दे को लेकर विपक्षी दल भाजपा के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि “वे (भाजपा वाले) ‘लव जिहाद’ की बात करते हैं, इनके कुछ बड़े नेताओं की बात करें तो..उनकी बेटियों ने किसके साथ शादी की हैं?…मुसलमानों से, लेकिन वह लव जिहाद नहीं है? इनके (बीजेपी के) छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नेता की बेटी कहाँ हैं, पता ही नहीं है? वह लव जिहाद नहीं है? (Baghel Taunts On BJP Regarding Love Jihad)

इस पर भुपेश बघेल ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि “आपने उनको रोकने के लिये क्या कोशिश की है बतायें? इनको तो मात्र राजनीतिक रोटी सेंकना ही आता है। यें (भाजपा वाले) अपने दामादों को मन्त्री बनाकर रखते हैं और सांसद बनाकर रखते हैं, लेकिन दूसरों के लिये दूसरा क़ानून।”
यह भी पढ़ें- यूपी में NSA का दुरूपयोग देखिये कि मामला था कर वसूली का और लगा दिया NSA, सुप्रीम कोर्ट ने सपा नेता यूसुफ़ मलिक केस में यूपी सरकार को लगाई फटकारYusuf Malik NSA Case

 

You may also like...