Baghpat-Family Fainted After Drinking Tea

Baghpat-Family Fainted After Drinking Tea: बाग़पत में चाय पीने के बाद एक परिवार के सभी 7 सदस्य हुए बेहोश, सभी की हालत नाज़ुक, लोगों ने जब पानी का टैंक का ढक्कन खोला तो…..

 

बाग़पत: Baghpat-Family Fainted After Drinking Tea- यूपी के बाग़पत जिले में एक आज सुबह चाय पीने के बाद एक परिवार के 7 सदस्य बेहोश पाये गये। जब पड़ोसियों ने बदहवास हालत में पूरे परिवार को उल्टियां करते देखा तो पड़ोसी लोग आनन फ़ानन में सभी को हॉस्पिटल लेकर जहाँ पर सभी की हालत नाज़ुक बतायी जा रही है।Baghpat-Family Fainted After Drinking Tea

जब पूरे परिवार के लोगों की हालत ख़राब होने जाँच पर घर की जाँच की जाँच की जा रही थी तो इस दौरान जब लोगों ने घर के पानी के टैंक का ढक्कन खोला तो उसमें एक मरी हुई छिपकली मिली। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि इसी मरी हुई छिपकली के पानी से बनायी गयी चाय पीने से ही पूरे परिवार के 7 सदस्य बेहोश हुए हैं। (Baghpat-Family Fainted After Drinking Tea)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह पूरा मामला बाग़पत ज़िले के नंगला पोईश गाँव का है। जहाँ का एक परिवार के 7 सदस्य आज सुबह बेहोश पाये गये। लोगों द्वारा पूरे परिवार को बदहवास हालत में बड़ौत के सीएचसी में ले जाया गया था, जहाँ पर सभी की हालत ज़्यादा ख़राब होने की स्थिति में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। (Baghpat-Family Fainted After Drinking Tea)
यह भी पढ़ें- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को अब एक महिला ने जड़ा थप्पड़, दावा किया जा रहा है कि नबी के शान में गुस्ताख़ी करने पर महिला ने जड़ा थप्पड़- देखें वीडियोWoman Slaps French President