Bahraich Road Accident Today: यूपी के बहराइच में बस और ट्रक के बीच हुई भीषण दुर्घटना में 6 की मौत और 15 लोग घायल जिनमें 6 की स्थिति नाज़ुक

Bahraich Road Accident Today: यूपी के बहराइच में बस और ट्रक के बीच हुई भीषण दुर्घटना में 6 की मौत और 15 लोग घायल जिनमें 6 की स्थिति नाज़ुक

 

 

बहराइच: Bahraich Road Accident Today- उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में आज लखनऊ बहराइच हाई-वे पर हुई एक सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है, जबकि 15 लोग घायल हो गये। इनमें 6 लोगों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। बाक़ी घायलों का उपचार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहा है।Bahraich Road Accident Today

हादसे में मारे गये लोगों में एक पड़ोसी देश नेपाल का भी नागरिक बताया जा रहा है। हादसे की सूचना के बाद बहराइच के ज़िलाधिकारी और एस.पी ने घटनास्थल पर पहुँचकर हादसे का जायज़ा लेते हुए उपचार कार्य हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। (Bahraich Road Accident Today)

बताया जा रहा है कि बहराइच की ओर जा रही एक ईदगाह डिपो की बस व ट्रक के बीच अचानक आमने-सामने की ज़बरदस्त टक्कर हो गयी। टक्कर होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख़ पुकारें मच गयी। दुर्घटना की सूचना पर तुरन्त जरवलरोड पुलिस मौक़े पर पहुँची और तत्काल सभी घायलों को सामुदायिक मुस्तफ़ाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। (Bahraich Road Accident Today)Bahraich Road Accident Today

यह दुर्घटना बहराइच के जरवलरोड थानाक्षेत्र के लखनऊ-बहराइच हाई-वे पर घाघरा घाट स्टेशन के समीप आज सवेरे 5:00am बजे हुई। (Bahraich Road Accident Today)
यह भी पढ़ें- यूपी के फ़िरोज़ाबाद में एक घर में लगी आग से 6 लोगों की जलकर मौत- देखें VideoFirozabad fire Accident-6 People Died

You may also like...