Bahrain Fired Indian Doctor From Job: हॉस्पिटल ने कहा “भारतीय डॉक्टर सुनील राव ने सोशल मीडिया पर फ़िलिस्तीन का विरोध और इज़राइल का समर्थन किया इस कारण उन्हें नौकरी से निकाला जाता है”…
मनामा (बहरीन): Bahrain Fired Indian Doctor From Job- बहरीन में 10 सालों से नौकरी कर रहे एक भारतीय मूल के डॉक्टर सुनील जे. राव को इज़राइल और हमास के युद्ध पर फ़िलिस्तीन का विरोध और इज़राइल के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करना इतना भारी पड़ा कि अब नौकरी से ही हाथ धो बैठा।
दरअसल भारतीय डॉक्टर सुनील जे. राव को मुस्लिम देश में रहकर मुस्लिमों के ही खिलाफ़ बोलने पर बहरीन के हॉस्पिटल ने नौकरी से निकाल दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार बहरीन हॉस्पिटल ने सोशल मीडिया पर जारी जानकारी दी। (Bahrain Fired Indian Doctor From Job)
हॉस्पिटल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि भारतीय डॉक्टर सुनील राव ने सोशल मीडिया पर फ़िलिस्तीन का विरोध और इज़राइल का समर्थन किया इस कारण उन्हें नौकरी से निकाला जाता है। (Bahrain Fired Indian Doctor From Job)
इसके बाद डॉक्टर सुनील राव ने अपनी ग़लती को स्वीकार करते हुए हॉस्पिटल से अपनी ग़लती के लिये माफ़ी की अर्जी में कहा कि जो उसने पोस्ट किया वह असंवेदनशील है, मुझे एहसास हुआ कि एक डॉक्टर होने के नाते उनके लिये सभी की ज़िन्दगी मायने रखती हैं….
क्योंकि वे यहाँ बहरीन में पिछले 10 वर्षो से नौकरी रह रहे हैं, इसलिये उन्हें उनकी ग़लती को माफ़ करते हुए उनकी नौकरी बहाल कर दी जाये। (Bahrain Fired Indian Doctor From Job)
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर दिलीप ताहिल को जेल, ‘ड्रंक एण्ड ड्राइव’ के 5 साल पुराने एक मामले में हुई सज़ा