Balaghat Plane Crash: मध्यप्रदेश के बालाघाट में एक चार्टर प्लेन हुआ क्रैश, प्लेन में एक महिला पायलट सहित 2 पायलट थे सवार, एक शव बरामद दूसरे की तलाश जारी
Balaghat Plane Crash: मध्यप्रदेश के बालाघाट में एक चार्टर प्लेन हुआ क्रैश, प्लेन में एक महिला पायलट सहित 2 पायलट थे सवार, एक शव बरामद दूसरे की तलाश जारी
बालाघाट (मध्यप्रदेश): Balaghat Plane Crash- अरुणाचल प्रदेश के बाद आज शनिवार को मध्यप्रदेश के बालाघाट जनपद में भक्कुटोला कोसमारा की पहाड़ी पर एक चार्टर प्लेन क्रैश हो गया। इस प्लेन में एक महिला ट्रेनी पायलट सहित दो पायलट सवार थे।
मीडिया रिपोर्ट्स में बालाघाट के एसपी समीर सौरभ के हवाले से बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुए इस चार्टर प्लेन में 1 पायलट और एक ट्रेनी महिला पायलट सवार थी। एक का जलता हुआ शव बरामद हो गया है, जबकि दूसरे पायलट की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार यह चार्टर प्लेन महाराष्ट्र के गोंदिया जनपद के बिरसी एयरपोर्ट का एक ट्रेनी विमान था, जिसने हादसे से 15 मिनट पहले ही आज लगभग 03:00 बजे यहाँ से उड़ान भरी थी। और उड़ान के 15 मिनट बाद ही क्रैश हो गया। (Balaghat Plane Crash)
इस एयरक्रॉप्ट में एक पायलट मोहित और दूसरी वरसुका नाम की ट्रेनी पायलट सवार थी। जहाँ पर प्लेन क्रैश हुआ मिला वह स्थान बालाघाट ज़िला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर दो पहाड़ियों के बीच 100 फीट गहरी खाई है। (Balaghat Plane Crash)
यह भी पढ़ें- फ़र्ज़ी मेडिकल बनाने के मामले में सहारनपुर सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर बी.डी शर्मा को थाना जनकपुरी पुलिस ने किया गिरफ़्तार