Ballia Crime News: यूपी के बलिया में बन्द सूटकेस में मिली लड़की की सड़ी-गली हुई लाश, टुकड़ों में काटकर सूटकेस में रखी हुई थी लाश

Ballia Crime News: सूटकेस के भीतर से एक किशोरी की सड़ी गली लाश मिली, जो कि कई टुकड़ों में बँटी हुई थी। पुलिस ने तुरन्त मौक़े पर फारेंसिक टीम को पर बुलाया….

 

बलिया: Ballia Crime News- एक सनसनीखेज़ ख़बर यूपी के बलिया जनपद से, जहाँ सड़क किनारे लावारिस पड़े एक सुटकेश में एक लड़की की टुकड़ों में बँटी सड़ी हुई लाश बरामद हुई है। सूटकेश में मिली लड़की की लाश से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी है।Ballia Crime News

 

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार बलिया के दया छपरा/प्रसाद छपरा के बीच नेशनल हाइवे-31 (NH-31) पर सड़क के किनारे खेत से एक लाल रंग का लावारिस सूटकेस मिलने की सूचना पर ग्रामीणों से इसकी पुलिस को सूचना दी थी। तो मौके पर पहुँची पुलिस ने लावारिस पड़े सूटकेस को खोला तो…..(Ballia Crime News)

सूटकेस के खोलते ही पुलिस और लोगों के होश उड़ गये। क्योंकि सूटकेस के भीतर से एक किशोरी की सड़ी गली लाश मिली, जो कि कई टुकड़ों में बँटी हुई थी। पुलिस ने तुरन्त मौक़े पर फारेंसिक टीम को पर बुलाया और साक्ष्य इकट्ठा करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया। (Ballia Crime News)

आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले यूपी के ही सोनभद्र- चंदौली की सीमा के पास पुलिस को एक ऐसी ही लाश सूटकेस में मिली थी, जिसका आज तक ख़ुलासा नहीं हो पाया है।
(सोर्स: Patrika)

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर दिलीप ताहिल को जेल, ‘ड्रंक एण्ड ड्राइव’ के 5 साल पुराने एक मामले में हुई सज़ा

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)