Last updated on 2023-09-07
Balrampur SP Sent 2 Policemen To Jail: बलरामपुर एसपी ने ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के अन्तर्गत 2 पुलिस कर्मियों को अवैध वसूली करने के अपराध में गिरफ़्तार कर भेजा जेल
बलरामपुर: Balrampur SP Sent 2 Policemen To Jail- उत्तर प्रदेश पुलिस की ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के अन्तर्गत बलरामपुर एसपी ने 2 पुलिस कर्मियों को अवैध वसूली करने के अपराध में गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।
एसपी की अपने ही विभाग के कर्मचारियों के विरुद्ध की गयी इस कार्यवाही से विभाग में खलबली मच गयी है। जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल सीमा पर स्थित जरवा कोतवाली में तैनात 2 सिपाहियों पर अपने ही पुलिस स्टेशन में करप्शन निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज हुआ था। (Balrampur SP Sent 2 Policemen To Jail)
यह मामला जरवा कोतवाली थानाक्षेत्र के भीतर कोयलावास भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र का है। इन दोनों सिपाहियों पर भारत-नेपाल सीमा पर घूमने गये 3 युवकों से अवैध वसूली करने का आरोप है। (Balrampur SP Sent 2 Policemen To Jail)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार ललिया थानाक्षेत्र के गाँव कोडरी निवासी एक व्यक्ति ने एसपी को दिये गये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि 1 सितम्बर को वह अपने 2 दोस्तों के साथ भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कोयलावास घूमने गये थे। (Balrampur SP Sent 2 Policemen To Jail)
नेपाल सीमा पर तैनात SSB ने उन लोगों को नेपाल सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया, जब वे कोयलाबास से वापस लौट रहे थे तो जरवा पुलिस स्टेशन में तैनात 2 पुलिस वालों ने इन लोगों को जंगल में रोक लिया और पुलिस स्टेशन के बाहर 5 घण्टों तक बैठाये रखा। (Balrampur SP Sent 2 Policemen To Jail)
ये ही नहीं इन दोनों पुलिस कर्मियों ने उन लोगों से 28 हज़ार रुपये की अवैध वसूली भी की। एक बार 24 हज़ार रुपए और दूसरी बार 4 हज़ार रुपये आनलाइन ट्रांसफर कराये गये। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक से मामले की जाँच करायी। (Balrampur SP Sent 2 Policemen To Jail)
जाँच में फ़रियादी के आरोप सही पाये जाने के बाद एसपी ने जरवा पुलिस स्टेशन में तैनात दोनों सिपाहियों के विरुद्ध करप्शन निवारण अधिनियम के भीतर मुक़दमा दर्ज करने के आदेश दिये, और दोनों सिपाहियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया। (Balrampur SP Sent 2 Policemen To Jail)
ये भी पढ़ें- क्या मोदी सरकार ने I.N.D.I.A गठबंधन के विरोध स्वरूप भारत के दूसरे INDIA नाम को ख़त्म कर दिया? एक डॉक्यूमेंट से मचा बवाल