Balua Tola Gas Cylinder Accident: गोपालगंज में गैस सिलेंडर हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत, परिवार में बचा एकमात्र 8 वर्षीय बच्चा
Balua Tola Gas Cylinder Accident: गोपालगंज में गैस सिलेंडर हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत, परिवार में बचा एकमात्र 8 वर्षीय बच्चा
गोपालगंज,बिहार: Balua Tola Gas Cylinder Accident- बिहार के गोपालगंज के थाना जादोपुर के गाँव बलुआ टोला में गैस सिलेंडर के रिसाव के चलते लगी आग में झुलसे चारों लोगों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने जादोपुर बाज़ार बन्द कराते हुए शवों को सड़क पर रखकर मुआवज़े की माँग की है।
आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शवों को रखकर हंगामा करने के साथ-साथ गैस सिलेंडर को सड़क पर रखकर गैस सिलेंडर के उपयोग और घायलों के इलाज में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। लोगों का कहना है, कि हादसे में घायल लोगों को न सही से इलाज मिल मिल पा रहा है कौर म ही लोगों को गैस के सुरक्षित उपायों के प्रति जागरूक ही किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर से लगी आग की घटना में घायल महिला की तो मौक़े पर ही मौत हो गयी थी। जबकि 3 ने उपचार के दौरान हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। वताया जा रहा है कि अब इस परिवार में एक 8 वर्षीय बच्चा ही बच्चा बचा है। (Balua Tola Gas Cylinder Accident)
यह भी पढ़ें- 50 हज़ार इनामी अपराधी को पकड़ने उत्तराखण्ड गयी यू.पी पुलिस पर की गयी फ़ायरिंग में बीजेपी नेता की पत्नी की मौत और 5 पुलिसकर्मी घायल