Ban CBI Entry In Tamil Nadu: बड़ी ख़बर- तमिलनाडु सरकार ने राज्य में बिना अनुमति CBI के प्रवेश पर लगायी रोक, कहा विपक्षी नेताओं को चुप कराने के लिये हो रहा है केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग
चेन्नई: Ban CBI Entry In Tamil Nadu: तमिलनाडु सरकार ने राज्य में CBI जाँच के लिये आम सहमति वापस लेकर केन्द्र की बीजेपी सरकार को एक बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल तमिलनाडु की सत्तारूढ़ DMK ने केन्द्र की बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए पहले ही कहना शुरु कर दिया था कि केन्द्रीय सरकार विपक्षी नेताओं को चुप करने के लिये केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अब CBI (केन्द्रीय जाँच एजेंसी) को तमिलनाडु राज्य में किसी भी मामले की जाँच के मामले में पहले तमिलनाडु की स्टालिन सरकार से अनुमति लेनी पड़ेगी, यदि राज्य सरकार अनुमति न दे CBI राज्य में प्रवेश नहीं कर पायेगी। (Ban CBI Entry In Tamil Nadu)
जानकारी के अनुसार अब देश का तमिलनाडु राज्य 10 वां ऐसा राज्य हो गया है, जिन्होंने CBI द्वारा जाँच के लिये अपनी सामान्य सहमति वापस ली है। तमिलनाडु से पहले देश के 9 राज्य छत्तीसगढ़, झारखंड, केरल, मेघालय, मिजोरम, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल पहले ही सहमति वापस लिये हुए। (Ban CBI Entry In Tamil Nadu)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार CBI दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान अधिनियम (DPSEA) द्वारा शासित है। इस क़ानून के अन्तर्गत दिल्ली पुलिस की एक विशेष शाखा का गठन कर यह जाँच एजेंसी CBI बनायी गयी है। इसका मूल अधिकार मात्र दिल्ली क्षेत्र तक सीमित है। (Ban CBI Entry In Tamil Nadu)
जबकि दिल्ली से बाहर के अन्य अन्य राज्यों में जाँच की की आवश्यकता पड़ने पर CBI को उन संबंधित राज्यों की सरकारों से राज्य में प्रवेश और जाँच हेतु अनुमति लेने का प्रावधान है। (Ban CBI Entry In Tamil Nadu)
यह भी पढ़ें- यूपी के कुशीनगर में घर में लगी से 6 की मौत, देर रात घर में लगी रहस्मयी परिस्थितियों में लगी आग में मरने वालों में 5 बच्चे भी शामिल