Banda Masjid Controversy News: यूपी के बाँदा में VHP और बजरंग दल के लोगों ने मस्जिद में की तोड़फोड़ और सड़क जाम कर लगाये जय श्रीराम के नारे
Banda Masjid Controversy News: यूपी के बाँदा में VHP और बजरंग दल के लोगों ने मस्जिद में की तोड़फोड़ और सड़क जाम कर लगाये जय श्रीराम के नारे
बाँदा (यूपी): उत्तर प्रदेश के बाँदा में गुरुवार को एक निर्माणाधीन मस्जिद में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ कर दी। सड़क पर जाम लगाकर जय श्रीराम के नारे लगाए और प्रदर्शन किया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस के सामने प्रदर्शनकारी उत्पात मचाते नजर आ रहे हैं। मामला शहर के बलखण्डी नाका इलाके का है।
हिन्दू संगठनों से जुड़े इन लोगों का आरोप है कि जीर्णोद्धार के बहाने मस्जिद के ऊपर दूसरी मन्ज़िल का निर्माण कराया जा रहा है, जबकि अनुमति सिर्फ़ जीर्णोंद्धार की ली गय्यी थी। लेकिन मस्जिद में दूसरी मन्ज़िल पर अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा है। इसीलिये उनके द्वारा मस्जिद की दूसरी मन्ज़िल पर हो के निर्माण का विरोध किया जा रहा है। बता दें कि इन हिन्दुत्वादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने ही मस्जिद में यह तोड़फोड़ की है। (Banda Masjid Controversy News)
मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार आज (गुरुवार) दोपहर लगभग साढ़े 12:00 बजे मोटरसाइकिलों से सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल व VHP (विश्व हिन्दू परिषद) के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मस्जिद में पहुँचे और मस्जिद में हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाने को लेकर मस्जिद में तोड़फोड़ शुरू कर दी गयी। घटना की सूचना मिलने पर शहर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुँची। (Banda Masjid Controversy News)
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस के सामने ही हिन्दुत्वादी भीड़ मस्जिद में तोड़फोड़ कर रही है। हिन्दू संगठनों से जुड़े उपद्रवी मस्जिद के भीतर लातें मार- मारकर ड्रम गिरा रहे हैं और ईंटे मार-मारकर मस्जिद का सामान तोड़ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उपद्रवी पुलिस के ही सामने सामान को फेंकते और तोड़ते फोड़ते नज़र आ रहे हैं। ये ही नहीं उपद्रवी ने सड़क जाम करते हुए जय श्री राम, जय श्रीराम के नारे भी लगाये। (Banda Masjid Controversy News)
उत्तर प्रदेश: बांदा में मस्जिद में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में मस्जिद में तोड़फोड़ की. pic.twitter.com/Cs9r83WXvD
— iMayankofficial (@imayankindian) February 16, 2023
मस्जिद में तोड़फोड़ की सूचना पर बाँदा ज़िलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुँचे। घटना के संबंध में बाँदा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि “मस्जिद में जीर्णोंद्धार का कार्य कराया जा रहा था, जिस पर कुछ लोगों द्वारा आपत्ति जतायी गयी और तोड़फोड़ की गयी है। पुलिस द्वारा मौके पर लोगों को शान्त कराया गया है। इस मामले की जाँच करायी जायेगी, और जिन भी लोगों ने यह तोड़फोड़ की है, उन्हें चिन्हित करके उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।” (Banda Masjid Controversy News)
यह भी पढ़ें- जेल जा सकते हैं प्रदेश के पूर्व मन्त्री धर्म सिंह सैनी, आयुष घोटाले में मोटी रक़म लेने का आरोप, निजी सचिव ही बना STF का गवाह