Press "Enter" to skip to content

Banda News: SAD यूपी के बाँदा में नाव पलटने के हादसे में अब तक 12 लोगों के शव बरामद, 3 लोग हैं अभी भी लापता

Last updated on 2023-07-20

Banda News: यूपी के बाँदा में नाव पलटने के हादसे में अब तक 12 लोगों के शव बरामद, 3 लोग हैं अभी भी लापता

बाँदा, यूपी: Banda News-
उत्तर प्रदेश के जनपद बाँदा में नाव पलटने की घटना में अब तक 12 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं, लेकिन 3 लोग अभी भी लापता हैं। घटनास्थल पर NDRF, SDRF व स्थानीय पुलिस की टीमें द्वारा गोताखोरों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं।

जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को फ़तेहपुर से मरका गाँव की ओर जा रही एक नाव यमुना में पलट गयी थी, बताया जा रहा है कि यह दर्दनाक हादसा मरका क़स्बे में नदी पार करते समय एक नाव के पलटने के बाद हुआ था, जब यह हादसा हुआ था तो उस समय नाव में लगभग 3 दर्ज़न लोग सवार थे। (Banda News)

जानकारी के अनुसार इस हादसे में अब तक कुल 12 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 3 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। इस संबंध में बाँदा के पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि “नदी में पानी का बहाव तेज़ होने से फ़िलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन में थोड़ी परेशानी सामने आ रही है।” (Banda News)

यह भी पढें- भारत में संतों ने किया हिन्दू राष्ट्र का कथित संविधान तैयार,हिन्दुओं को मिलेंगे यें अधिकार लेकिन ईसाइयों और मुस्लिमों को मताधिकार नहींHindu Rashtra