दस्यु सुन्दरी सीमा यादव ने जेल से ही विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान- Bandit beauty Seema Yadav will contest from jail
कानपुर/उत्तर प्रदेश:
कभी बीहडों की डकैत रहीं और दस्यु सुन्दरी के नाम से विख्यात सीमा यादव अब फ़िर सुर्खियों में आ गई है। जेल में बन्द सीमा यादव बीहड़ों की बजाए राजनीति में क़दम रखना चाह रही है। सीमा यादव ने अब जेल से ही उत्तर प्रदेश जी कानपुर देहात की सिकन्दरा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। कानपुर जेल से पेशी पर आयी दस्यु सुन्दरी सीमा यादव ने यह बात पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। हालांकि सीमा यादव वर्ष- 2017 में भी इसी सिकन्दरा विधानसभा चुनाव और मिर्ज़ापुर से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं। (Bandit beauty Seema Yadav will contest from jail)
दस्यु सुन्दरी सीमा यादव फ़िलहाल एक हत्या के मामले में कानपुर जेल में बन्द है। दस्यु सुन्दरी सीमा यादव का लगभग डेढ़ दशक पूर्व चम्बल की घाटियों (बीहड़ों) में पूरा डंका बजता था लेकिन अब सीमा यादव का कहना है कि “अब वह राजनीति में आकर समाज के लिए कुछ अच्छा करना चाहती है, विशेषकर वह उत्पीड़ित और अत्याचार की शिकार महिलाओं की आवाज़ बनना चाहती हैं।” (Bandit beauty Seema Yadav will contest from jail)
मीडिया से बातचीत के दौरान दस्यु सुन्दरी सीमा ने काँग्रेस की प्रियंका गाँधी के कार्यों पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि “वह अच्छा काम कर रही हैं।” इस पर मीडिया की ओर से पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में सीमा यादव ने कहा कि “यदि काँग्रेस की ओर से उन्हें चुनाव लड़ने का ऑफर दिया जाएगा तो वह काँग्रेस पार्टी से भी चुनाव लड़ सकती हैं लेकिन फ़िलहाल उनका निर्दलीय चुनाव लड़ने का इरादा है।“Bandit beauty Seema Yadav will contest from jail