Baned Writing HALAL On Products In UP: उत्तर प्रदेश सरकार के एक आदेश में कहा गया है कि “खाद्य पदार्थों का हलाल सर्टिफिकेशन से खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के बारे में भ्रम पैदा होता है…
उत्तर प्रदेश: Baned Writing HALAL On Products In UP- उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने शनिवार को हलाल सर्टिफिकेशन वाले खाद्य उत्पादों को बनाने और बेचने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। इस सम्बंध में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तेल, साबुन, टूथपेस्ट व शहद जैसे शाकाहारी चीजों के लिये हलाल प्रमाण पत्र की कोई आवश्यक नहीं है।”
उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि यह बैन सार्वजनिक स्वास्थ्य के हित में भ्रम की स्तिथि रोकना है।उत्तर प्रदेश सरकार के एक आदेश में कहा गया है कि “खाद्य पदार्थों का हलाल सर्टिफिकेशन से खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के बारे में भ्रम पैदा होता है, और यह पूरी तरह से क़ानून के इरादे के विरूद्ध है। (Baned Writing HALAL On Products In UP)
आपको बता दें कि यहाँ उत्पादों के दृष्टिगत कुछ उत्पादों पर ‘हलाल’ सर्टिफाइड लिखा होता है, जिसका अर्थ होता है कि अमुक उत्पाद क़ानूनी तौर पर मुस्लिम समाज के प्रयोग योग्य है, इसलिए ऐसे उत्पादों को ‘हलाल सर्टिफाइड’ उत्पाद कहा जाता है और यह सर्टिफिकेट शरियत प्रक्रिया की सहायता से हासिल किया जाता है। (Baned Writing HALAL On Products In UP)
बता दें कि हलाल एक अरबी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है इस्लामिक मान्यता के अनुसार वैध इज़ाजत अर्थात अनुमति। जानकारी के अनुसार ‘हलाल सर्टिफिकेशन’ पहली बार वर्ष-1974 में अस्तित्व में आया था जो कि कुछ उत्पादों को मुस्लिम समाज के प्रयोग के लिये आश्वस्त करता है।
…..सोर्स-UP Kiran
यह भी पढ़ें- यूपी के उन्नाव में बिजली का करंट लगने से परिवार के 4 बच्चों की मौत, फ़र्राटा पंखे से एक के बाद एक जा चिपके चारों बच्चे