Bangladesh Bus Accident: बांग्लादेश में एक तेज़ रफ़्तार बस के खाई में गिरने से 16 यात्रियों की मौत और 30 यात्री गम्भीर रूप से घायल
Bangladesh Bus Accident: बांग्लादेश में एक तेज़ रफ़्तार बस के खाई में गिरने से 16 यात्रियों की मौत और 30 यात्री गम्भीर रूप से घायल
विदेश समाचार, ढाका: Bangladesh Bus Accident- बांग्लादेश में ढाका जा रही एक तेज़ रफ़्तार बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर पलट जाने की घटना में 16 यात्रियों की मौत होने और 30 यात्रियों के गम्भीर रूप से घायल होने की ख़बर है।
मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार बताया जा रहा है कि यह बस उस समय बड़े हादसे की शिकार हो गयी, जब वह मदारीपुर के शिबचर के क़ुतुबपुर क्षेत्र से तेज़ रफ़्तार से गुज़र रही थी कि बस अचानक पदमा ब्रिज के एप्रोच रोड से अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी। (Bangladesh Bus Accident)
मीडिया रिपोर्ट्स में हाई-वे पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी अबू नईम मोफ़ज़्ज़ल के हवाले से बताया जा रहा है कि हादसे के बाद पुलिस और फ़ायर ब्रिगेड की टीमों ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया और घायलों को बस से निकालकर हॉस्पिटल भिजवाया। ((Bangladesh Bus Accident))
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बस चालक ने तेज़ रफ़्तार के चलते बस से अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके चलते बस खाई में जा गिरी। वहीं इस सम्बंध में मदारीपुर के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मसूद आलम ने कहा कि सभी घायल यात्रियों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। (Bangladesh Bus Accident)
यह भी पढ़ें- ज़रूरी नहीं कि व्यक्ति की बिजली का करंट लगने से ही मौत हो..अब तो बिजली का बेतहाशा बिल देखकर भी होने लगी है लोगों की मौत- पढ़िये यूपी के एक ग़रीब किसान से जुड़ी यह ख़बर