Bangladesh Bus Fell Into The Pond
Posted inNorth/East / violence

Bangladesh Bus Fell Into The Pond: बांग्लादेश में एक बस के तालाब में गिरने की घटना में 17 यात्रियों की मौत और 3 दर्ज़न यात्री घायल

Bangladesh Bus Fell Into The Pond: बांग्लादेश में एक बस के तालाब में गिरने की घटना में 17 यात्रियों की मौत और 3 दर्ज़न यात्री घायल

 

 

ढाका: Bangladesh Bus Fell Into The Pond- भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश के झालाकाथी सदर तहसील के छत्रकंडा क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक बस के तालाब में गिर जाने से 3 बच्चों समेत कम से कम 17 यात्रियों के मारे जाने और लगभग 3 दर्ज़न यात्रियों के घायल होने की ख़बर है।Bangladesh Bus Fell Into The Pond

इस हादसे में जीवित बचे लोगों ने इस दुर्घटना के लिये बस चालक की लापरवाही को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बस में क्षमता से कहीं अधिक यात्रियों को बैठाया हुआ था।समाचार एजेंसी ANI ने बांग्लादेशी न्यूज़ पेपर ‘द डेली स्टार” के हवाले से बताया है कि “बशर स्मृति परिवहन” की 52 लोगों की क्षमता वाली बस में 60 से अधिक लोग सवार थे। (Bangladesh Bus Fell Into The Pond)

यह बस शनिवार की सुबह लगभग 09:00 बजे पिरोज़पुर के भंडरिया के चली थी लेकिन लगभग 10:00 बजे बरिशाल-खुलना राजमार्ग पर यह बस अनियंत्रित होकर छत्रकांदा में सड़क किनारे तालाब में जा गिरी। जीवित बचे एक यात्री मोमिन ने बताया कि “वह भंडरिया से बस में सवार था, बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। उनमें से कुछ गलियारे पर खड़े थे। (Bangladesh Bus Fell Into The Pond)

यात्री ने बताया कि उस समय ड्राइवर को सुपरवाईज़र से बात करते देखा गया और फ़िर अचानक बस सड़क से उतरकर तालाब में जा गिरी।” यात्री मोमिन ने आगे कहा कि “सभी यात्री बस के भीतर फँसे हुए थे, और बस ओवरलोड होने के कारण पानी में डूब गयी। वह किसी तरह बस से बाहर निकलने में कामयाब रहा। (Bangladesh Bus Fell Into The Pond)

“द डेली स्टार” की एक न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार बरिशाल डिविज़नल कमिश्नर एमडी शौक़त अली ने सभी 17 लोगों की मौक़े पर ही मौत होने की पुष्टि की है। (Bangladesh Bus Fell Into The Pond)
यह भी पढ़ें- मणिपुर पीड़ित लड़की के माँ ने कहा ‘भीड़ ने मेरे पति और बेटे को मार डाला फ़िर बेटी ले गये