Bangladesh Dengue Havoc: बंगलादेश में डेंगू का क़हर, बीते 24 घण्टों में 21 लोगों की और मौत होने के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 618
ढाका: Bangladesh Dengue Havoc- भारत के पड़ोसी देश बंगलादेश में बीते 24 घण्टों में डेंगू से 21 और लोगों की मौत होने के बाद अब इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 618 हो गयी है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बंगलादेश के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के हवाले से बताया जा रहा है कि इस अवधि के दौरान 2 हज़ार से अधिक रोगियों को डेंगू वायरल बुख़ार के इलाज हेतु विभिन्न हॉस्पिटल्स में भर्ती कराया गया है। (Bangladesh Dengue Havoc)
इन रोगियों में से 982 को राजधानी ढाका के ही विभिन्न होस्पिटसल्स में और शेष रोगियों को राजधानी के बाहर अन्य स्थानों के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। (Bangladesh Dengue Havoc)
ये भी पढ़ें- ‘सनातन धर्म बीमारी है’ एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के इस ‘नफ़रती’ बयान पर देशभर में मचा घमासान