Bangladesh Trains Collision: बांग्लादेश में ढाका के पास हुआ भीषण ट्रेन हादसा, 15 लोगों की मौत की ख़बर, आपस में टकराई 2 ट्रेनें
ढाका: Bangladesh Trains Collision- भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास आज (सोमवार) को एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया, इस हादसे में 15 लोगों की मौत होने और बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की ख़बर है।
मीडिया रिपोर्ट्स आ अनुसार यहाँ 2 ट्रेनें आपस में टकरा गयी हैं। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। राजधानी ढाका से प्रकाशित ट्रिब्यून मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार यह ट्रेन हादसा आज सोमवार (23 अक्टूबर 2023) को दोपहर किशोरगंज के भैरब में हुआ। (Bangladesh Trains Collision)
यहाँ एक यात्री रेलगाड़ी दूसरी मालगाड़ी टकरा गयी।मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस हादसे पर आशंका व्यक्त की जा रही है कि हादसे में मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है। फ़िलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घायलों रेस्क्यू कर उपचार हेतु भिजवाया जा रहा है। (Bangladesh Trains Collision)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह दुर्घटना बांग्लादेश की राजधानी ढाका से लगभग 80 कि.मी. दूर भैरब में हुआ। स्थानीय लोग भी हादसे में बचावकर्मियों के साथ घायलों को बाहर निकालने में सहायता कर रहे हैं। (Bangladesh Trains Collision)
हादसे के सम्बंध में ढाका रेलवे पुलिस के अधीक्षक अनवर हुसैन का कहना है कि “शुरुआती जाँच रिपोर्ट में सामने आया है कि यात्री ट्रेन की टक्कर से मालगाड़ी से टकरा गयी और दो डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गये। (Bangladesh Trains Collision)