IMG 20220402 180415

ग़ाज़ियाबाद में बदमाशों ने दिन दिहाड़े बैंक में 12 लाख रुपये की लूट को दिया अंजाम, इससे पहले भी ग़ाज़ियाबाद में हुई थी 25 लाख की लूट– Bank Robbery in Ghaziabad

ग़ाज़ियाबाद: दिल्ली से सटे ग़ाज़ियाबाद में बदमाशों के हौसले खासे बुलन्द हो चुके हैं।पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद भी बदमाश बेख़ौफ़ मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं। इसकी बानगी बदमाशों ने एक बार फ़िर उस वक्त दी जब बदमाशों ने दिनदहाड़े नंद ग्राम थाना क्षेत्र के नूर नगर स्थित PNB (पंजाब नेशनल बैंक) में घुसकर बैंक के कैशियर से हथियारों के बल पर 12 लाख रुपये की लूट को अंजाम दे डाला। आश्चर्य की बात यह है कि जिस वक्त बैंक के अन्दर घुसकर बदमाशों ने इस बड़ी लूट को अंजाम दिया। उस दौरान बैंक के अन्दर कोई गार्ड मौजूद नहीं था।Bank Robbery in Ghaziabad

उधर दिनदहाड़े हुई लूट के बाद ज़िले के पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।क्योंकि इससे पहले भी पेट्रोल पंप कर्मचारी से 25 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया गया था।जिसकी गाज गाजियाबाद के कप्तान पर ही गिरी थी और कप्तान के सस्पेंशन के बाद अब दिनदहाड़े फिर से बदमाशों ने बैंक में घुसकर इस बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। (Bank Robbery in Ghaziabad)

मिली जानकारी के अनुसार थाना नंद ग्राम क्षेत्र के नूर नगर इलाके में पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा है।जहां दोपहर करीब 1:30 पर दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद बदमाश बैंक की शाखा में पहुंचे और सीधे कैशियर के काउंटर पर गए। जहां पर बदमाशों ने कैशियर पर पिस्टल तान दी और कैशियर के पास मौजूद 12 लाख रुपए लूट कर हथियार लहराते हुए फरार हो गए।बताया जा रहा है कि चारों बदमाश हथियारों से लैस थे और कैसियर के अलावा अन्य बैंक कर्मियों को भी बदमाशों ने शांत बैठे रहने के लिए कहा और उन्हें भी धमकी देते हुए फरार हो गए।आश्चर्य की बात यह है कि पंजाब नेशनल बैंक की इस शाखा में पिछले काफी समय से कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं है। जिसका परिणाम यह निकला है कि आज बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दे डाला।Bank Robbery in Ghaziabad

(Bank Robbery in Gaziabad)
हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।फिलहाल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पुलिस पहुंची इतना ही नहीं खुद आईजी प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।फिलहाल इस लूट के बाद पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है और आसपास लगे सभी CCTV फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है। लेकिन ग़ाज़ियाबाद पुलिस का दावा है शीघ्र ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।Bank Robbery in Ghaziabad

बता दें कि ग़ाज़ियाबाद में अचानक अपराधिक मामलों में इज़ाफ़ा हुआ है। इससे पूर्व भी दिनदहाड़े बदमाशों ने एक पेट्रोल पम्प कर्मी से 25 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया जा चुका था, जिसकी गूँज लखनऊ तक जा पहुँची और नतीज़तन इस घटना की गाज़ ग़ाज़ियाबाद के SSP पवन कुमार पर जा गिर चुकी है। लेकिन आज फ़िर बदमाशों ने उसी अंदाज़ में बैंक के अन्दर ही हथियारों के बल पर बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इस लूट के बाद से पूरे ज़िले की पुलिस में हड़कम्प मचा हुआ है। (Bank Robbery in Gaziabad)Bank Robbery in Ghaziabad

उधर इस पूरे प्रकरण की जानकारी मिलते ही स्वयं IG प्रवीण कुमार मौक़े पर पहुँचे उन्होंने पूरी स्थिति का जायज़ा लिया और घटना के हर एंगल से जाँच शुरु करा दी गई है। IG ने बताया कि “अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि वास्तव में कितना कैश लूटा गया है? लेकिन प्रारम्भिक जाँच में पता चला है कि बदमाशों ने लगभग 8 लाख रुपये लूटे हैं। फ़िरर भी अभी गहनता से जाँच की जा रही है। अभी तक की जाँच में यह भी पाया गया कि RBI की गाईडलाइन के अनुसार बैंक शाखा के अन्दर सिक्योरिटी सिस्टम सही नहीं है।” (Bank Robbery in Ghaziabad)

Bank Robbery in Ghaziabad
रिपोर्ट: मनोज शर्मा, ग़ाज़ियाबाद

यह भी पढ़ें- इन्दौर के अनमोल माथुर ने दुनिया की सबसे बड़ी Bubble Wrap Painting बनाकर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया अपना नामIndore Artist Anmol Mathur