1 जनवरी 2022 से अब इस Bank में पैसे जमा करने पर देना होगा शुल्क– Bank rules are changing from January 1
नई दिल्ली:
1 जनवरी 2022 से बैंक के कई नियम बदलने जा रहे हैं। इन बदले हुए नियमों के अनुसार अब आपको बैंक में पैसा डिपाजिट करने के लिए भी शुल्क देना होगा। इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( IPPB) ने 1 जनवरी 2022 से अपने बैंक खाता धारकों पर पैसा जमा करने पर भी शुल्क लगाने का निर्णय लिया है। इस बैंक के खाता धारक को एक निश्चित धनराशि से अधिक कैश निकालने व जमा करने पर शुल्क देने का प्रावधान कर दिया है। अब इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( IPPB ) के बचत खाते से खाता धारकों हर माह सिर्फ़ 4 बार के बाद कैश निकालने और जमा करने पर हर बार 25 रुपये से अधिक शुल्क देना होगा।
इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में अब आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक माह में कुल 10,000 रुपये ही डिपाजिट कर पाएंगे। इससे अधिक धनराशि जमा करने पर अब आपको शुल्क देना पड़ेगा। इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में बेसिक बचत खाता और चालू खाता धारकों को हर माह अपने खाते से बिना शुक्ल सिर्फ़ 4 बार ही धन निकासी कर सकते हैं। यदि इसके बाद धन निकाला जायेगा तो आपको 0.50 प्रतिशत शुल्क देना होगा जो कम से कम 25 रुपए होगा।